नवरात्रि व रमजान घर पर ही मनाने की अपील

0

कलेक्टर दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने जिले में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आम जनों से अपील की है कि वे बालाघाट जिले में लगाये गये कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन करें।

कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने में मददगार बनें। आमजनों की भलाई के लिये ही जिले में लगाया गया है । यदि सभी ने मिलकर इसका अच्छे से पालन किया तो तेजी से फैल रहे कोरोना को काबू किया जा सकता है । कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिये मास्क लगाने और फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियम का अनिवार्यत: पालन करते हुये चैत्र नवरात्रि एवं रमजान जैसे त्यौहारों को घर पर ही मनाने तथा घर में रहकर ही पूजा-अर्चना करने एवं नमाज पढ़ने की अपील की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here