बालाघाट नगर सहित संपूर्ण जिले में धडल्ले से चल रहे नशीली दवाओं के अवैध कारोबार पर पिछले दिनों पुलिस की बड़ी कार्यवाही देखने को मिली थी। जहां पुलिस ने इस कार्यवाही में कई मेडिकल स्टोर्स की जांच कर वहां से भारी मात्रा में नशीले कफ सिरप जप्त किए थे। वही अवैध तौर पर इन नशीली दवाओं की बिक्री करने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही भी की थी। जहां इस मामले में कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उनसे की गई पूछताछ में कहीं खुलासे भी हुए थे। लेकिन पिछले कुछ दिनों से नशीली दावों के इस अवैध कारोबार में पुलिस की कार्यवाही शिथिल नजर आ रही थी। इसी बीच किसी ने पुलिस को जानकारी दी की, गोंदिया रोड स्थित सिंधु भवन के पूनम मेडिकल स्टोर्स में भारी मात्रा में नशीले कफ सिरप रखे हैं जहां मामले की सूचना मिलते ही सीएसपी अंजुल आयनकर मिश्रा के नेतृत्व में कोतवाली की एक टीम ने पूनम मेडिकल स्टोर से पहुंचकर नशीले कफ सिरप दावों की जांच की।जहा पुलिस टीम ने दस्तावेजो और स्टॉक की जांच पड़ताल की। हालांकि पुलिस ने शिकायत के बारे में स्पष्ट तौर से कुछ नहीं बताया लेकिन यह जरूर कहा कि रजिस्टर्ड दुकान में नियमों के तहत संचालित नहीं किये जाने की शिकायत पर, जांच पड़ताल की गई है। जिसमें दुकान के कागजी दस्तावेज और दवाओं की पड़ताल की गई। जिसके आधार पर ड्रग इंस्पेक्टर को अग्रिम कार्यवाही के लिए पत्र लिखा गया है। उनकी जांच के बाद, जो रिपोर्ट मिलेगी। उस आधार पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
ड्रग इंस्पेक्टर को जांच के लिए पत्र लिखने की कही जा रही बात
जिले में नशीली दवाओं के कारोबार के पिछले दिनों मामले उजागर हो चुके है, इससे पूर्व नशीली दवा को बिना पर्ची के बेचे जाने के मामले में दवा व्यवसायी जेल की हवा खा चुके है, वहीं अभी दवा व्यवसायी जेल में है और दो व्यवसायी अब भी नशीले कप सिरफ मामले में फरार है। ऐसी में फिर दवा दुकान में पुलिस की जांच पड़ताल कई सवालों को जन्म देती है, भले ही पुलिस विभाग यह नहीं बता रहा है कि दवा दुकान में जांच पड़ताल क्यों की गई थी लेकिन पुलिस विभाग का ड्रग इंस्पेक्टर को जांच के लिए पत्र लिखा जाना, मामले की गंभीरता को बयां करता है। बहरहाल ड्रग इंस्पेक्टर की जांच में क्या निकलता है और पुलिस को किन-किन दवा व्यवसाईयों के नाम प्राप्त होते हैं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
एक शिकायत के आधार पर की गई जांच पड़ताल- मिश्रा
इस पूरे मामले को लेकर दूरभाष पर की गई चर्चा के दौरान सीएसपी अंजुल अयंक मिश्रा ने बताया कि एक शिकायत मिली थी कि दवा दुकान में नियम विरुद्ध स्टॉक से ज्यादा मात्रा में कफ सिरप रखे हुए हैं। शिकायत के आधार पर दवा दुकान में जांच-पड़ताल की गई है। दस्तावेज और दवाओं को चेक किया गया है। जिसके लिए ड्रग इंस्पेक्टर को अग्रिम कार्यवाही के लिए पत्र लिखा गया है।जिसके बारे में वह हमें जानकारी देंगे।