नशे की हालत में युवक ने लठ मारकर ७२ वर्षीय वृध्द को किया घायल

0

लालबर्रा मुख्यालय से लगभग ७ किमी. दूर ग्राम पंचायत बहियाटिकुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम मरेरा में ७ नवंबर को रात्रि में मंडई में दुय्यम महिला शायरी कार्यक्रम के दौरान ७२ वर्षीय वृध्द गेंदलाल सोनवाने को युवक ने नशे की हालत में लठ मारकर घायल कर दिया।

७२ वर्षीय वृध्द गेंदलाल सोनवाने के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद से ग्रामीणजन आक्रोशित है और ८ नवंबर की सुबह १० बजे आधा सैकड़ा से अधिक ग्रामीणजन व ग्राम प्रधान दिलीप सोनवाने लालबर्रा थाना पहुंचकर आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की एवं मांगे पूर्ण नही होने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ७ नवंबर को ग्राम मरेरा में दिन-रात की मंडई थी एवं ग्रामीणजनों की रात्रिकालीन मनोरंजन के लिए दुय्यम महिला शायरी का आयोजन किया गया था और उक्त कार्यक्रम में आयोजन समिति के द्वारा ग्राम के वरिष्ठजनों के लिए बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था की गई थी एवं ग्रामीण व क्षेत्रीयजन महिला शायरी कार्यक्रम का लुप्त उठा रहे थे तभी ७-८ नवंबर की रात्रि लगभग ३.३० बजे कुर्सी में बैठे ७२ वर्षीय वृध्द गेंदलाल सोनवाने को २६ वर्षीय जितेन्द्र रहांगडाले ने नशे की हालत में लात मार दिया और गंदी-गाली गलौच करने लगा जिसके बाद समिति के द्वारा समझाने पर युवक चले गया उसके बाद दोबारा आया और वृध्द को सिर पर लठ मारकर घायल कर दिया एवं गेंदलाल को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।

पद्मेश न्यूज़ से चर्चा में अमित भावसार ने बताया कि गेंदलाल सोनवाने के साथ ग्राम का युवक ने मंडई में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मारपीट की है, आरोपी के खिलाफ भादवि. की धारा २९४, ३२३, ५०६ के तहत मामला पंजीबध्द कर मामले की जांच की जा रही है एवं आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here