वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। वारासिवनी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत थानेगांव एवं उसके सिहराटोला में ढूटी नहर मुख्य कैनाल से ३ माइनर दिए गए हैं। जिनकी स्थिति अत्यधिक जर्जर और खस्ताहाल होने के कारण ग्राम के किसानों को पानी माईनर के अंतिम छोर में उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। जहां पर किसानों को नहर के माध्यम से पानी उपलब्ध नही होने के कारण वह रबी की फ सल से वंचित हो गए हैं केवल उनके द्वारा खरीफ में फसल लगाई जा रही है। वह भी कड़ी मशक्कत कर अपनी फ सल को सिंचाई की व्यवस्था कर रहे हैं उसमें भी नहर से पानी नहीं मिल पाता है। यह स्थिति बीते कई वर्षों से बनी हुई है इसके संबंध में जनप्रतिनिधि एवं विभाग के अधिकारियों को आवेदन एवं मौखिक रूप से अनेकों बार शिकायत की गई है। जिसमें हर बार आश्वासन ग्रामीणों को प्राप्त हो रहा है परंतु समस्या का समाधान नहीं किया गया है जो यथावत बनी हुई है। इस परिस्थिति में किसानों के द्वारा अब रबी की फ सल लगाना भी छोड़ दिया गया है। इस दौरान ग्राम में केवल ट्यूबवेल या मोटर पंप एवं तालाब के किनारे वाले किसान ही रबी की फ सल लगा रहे हैं। बाकी अधिकांश खेत खाली पड़े हुए हैं जबकि बीते दिनों ही अधिकारियों ने नहर से दिए जाने वाले पानी की राशि वसूली करने के लिए ग्राम में आए थे। जिन्हें पुन: शिकायत की गई परंतु उनके द्वारा जल्द सुधार करने की बात पूर्व की तरह ही कही गई। नहर के माध्यम से पर्याप्त पानी नहीं मिलने के कारण किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है। जिनके द्वारा मुख्य कैनाल से अंतिम छोर तक माइनर का सीमेंटी करण करने की मांग की जा रही है ताकि पर्याप्त रूप से पानी अंतिम छोर तक पहुंच सके।
इनका कहना है
दूरभाष पर चर्चा में बताया कि थानेगांव की सीमा में माइनर के माध्यम से पानी आता ही नहीं है इसके लिए दो तीन बार विभाग के पास ग्रामीणों को लेकर हम गए हैं। परंतु वह फ ंड नहीं होने की बात कहते हैं पिछली बार पंचायत से रिपेयरिंग किया गया था तो थोड़ा बहुत पानी आया था। परंतु इस बार मनरेगा से भी उसे हटा दिया है यदि अब पानी नहीं आया तो ग्रामीणों को आंदोलन ही करना पड़ेगा।