नहर में बह रहे सांभर के बच्चे की ग्रामीणों ने बचाई जान !

0

लालबर्रा मुख्यालय से लगभग ८ किमी. दूर स्थित ग्राम पंचायत बबरिया से गुजरी वैनगंगा ढूटी बड़ी नहर में २९ दिसंबर की शाम करीब ५ बजे नहर में बह रहे सांभर के बच्चे की जान ग्रामीणों के द्वारा बचाकर वन विभाग को जानकारी दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार २९ दिसंबर की शाम करीब ५ बजे बबरिया से गुजरी वैनगंगा ढूटी बड़ी नहर में जंगल से भटक कर आये सांभर का बच्चा नहर में गिर गया और पानी अधिक होने के कारण बहते हुए बबरिया से आगे की ओर जा रहा था तभी ग्रामीणजनों को नहर में बहते हुए सांभर दिखाई दिया जिसके बाद ग्रामीणजनों की मदद से नहर में बह रहे सांभर को सुरक्षित नहर से निकालकर वन विभाग को सुचना दी गई जिसके बाद वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर घायल सांभर के बच्चे को लालबर्रा पशु चिकित्सालय प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया जहां प्राथमिक उपचार जारी है एवं स्वस्थ होने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here