लांग रूट की बसों द्वारा यात्रियों से मनमाना किराया वसूले जाने का मामला लगातार सामने आ रहा है। अधिक किराया वसूले जाने को लेकर यात्री बसों पर कार्यवाही विगत 3 दिनों से जारी है, गुरुवार की सुबह भी आरटीओ अधिकारी द्वारा बसस्टैंड पहुंचकर भोपाल से पहुंची यात्री बसों को चेक किया गया। कार्यवाही के दौरान नंदन बस में सवार यात्रियों द्वारा अधिक किराया वसूला जाना बताये जाने पर आरटीओ द्वारा नंदन बस को जप्त कर जुर्माना वसूलने की कार्यवाही की गई।
आपको बताये कि मंगलवार को भोपाल जाने वाली बस में अधिक किराया लिये जाने का मामला सामने आया था, उसके बाद दूसरे दिन फिर आरटीओ एवं यातायात विभाग द्वारा संयुक्त रूप से लॉन्ग रूट में जाने वाली यात्री बसों को चेक कर यात्रियों से किराया के संबंध में पूछताछ की गई। अधिक किराया लिया जाना प्रतीत होने पर एक बस को यातायात थाने में खड़ा कर उसका फाइन भी काटा गया था। यही स्थिति गुरुवार को तीसरे दिन भी देखने मिली, भोपाल से आई बस के यात्रियों द्वारा बताया गया कि उनसे ज्यादा किराया वसूला गया है जिस पर जिला परिवहन अधिकारी द्वारा बिना देर किये नंदन बस को जप्त करने की कार्यवाही कर दी गई।
ज्ञात हो कि वर्तमान में प्री नर्सिंग की परीक्षाएं प्रारंभ है जिसके चलते परीक्षा देने जाने वाले बच्चों की संख्या कुछ अधिक है। नंदन बस से भोपाल से आये छात्र-छात्राओं ने बताया कि किसी से 2000 तो किसी से 22 सौ रुपए किराया लिया गया है जो कहीं ना कहीं नियम विरुद्ध है। छात्र-छात्राओं ने बताया कि वाकई में उनसे बस संचालक द्वारा अधिक किराया लिया गया है।
वही इस कार्यवाही के संबंध में चर्चा करने पर जिला परिवहन अधिकारी अनिमेष गढ़पाल ने बताया कि बसों की चेकिंग करने की कार्यवाही लगातार तीन दिनों से चल रही है। वर्तमान में नंदन बस भोपाल से पहुंची है उस बस में सवार यात्रियों से पूछा गया बस में यात्रियों से कितना किराया लिया गया है। पूछताछ करने पर अधिक किराया वसूला जाना ही सामने आया है, जिसके आधार पर बस को जप्त कर जुर्माना वसूलने की कार्यवाही की जा रही है सभी बसों को चेक किया जा रहा है।