एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपनी बुक ‘अनफिनिश्ड’ में कई बड़े खुलासे किए हैं। हाल ही में रिलीज हुई इस बुक में Priyanka Chopra ने अपने बोर्डिेग स्कूल से लेकर बॉलीवुड तक के सफर में आई मुश्किलों और परेशानियों के बारे में खुलकर बात की है। किताब में एक जगह एक्ट्रेस ने अपनी नोज सर्जरी के बारे में विस्तार से बताया है। Priyanka Chopra ने बताया, ‘मैं अपने परिवार द्वारा रिकमेंड किए गए डॉक्टर के पास गई थी। एक्जामिनेशन के बाद डॉक्टर को मेरी नाक की नेजल केविटी में पॉलिप मिला। अन्य केस में यह रुटीन प्रोसीजर से हट जाता है किन्तु मेरे केस में ऐसा नहीं हुआ। सर्जरी के दौरान गलती से मेरी नाक की ब्राइड हटने की वजह से मेरा नाक का ब्रिज डैमेज हो गया। जब पट्टियां हटी तब मैं और मां दोनों मेरी नाक को देख डर गए थे। मेरी ऑरिजनल नाक पूरी तरह से डैमेज हो गई थी। उसकी वजह से मेरा लुक भी बदल गया था। यह सब देख मैं अंदर से पूरी तरह टूट गई थी। जब भी खुदको शीशे में देखती, तो ऐसा महसूस होता था कि कोई अनजान व्यक्ति मुझे देख हंस रहा हो। मेरे अंदर आत्मविश्वास की कमी आने लगी। मुझे ऐसा लगने लगा था कि शायद मैं इस चीज से कभी उभर नहीं पाऊंगी।’
मेरा नाम प्रियंका चोपड़ा से प्लास्टिक चोपड़ा पड़ गया
Priyanka Chopra आगे लिखती हैं, ‘ज्यादा तकलीफ तब होने लगी जब मेरी नाक की सर्जरी पब्लिक अफेयर बन चुकी थी। लोग मुझे प्लास्टिक चोपड़ा कहने लगे, अखबारों और आर्टिकल्स में मेरा यही नाम चलने लगा। मेरे पूरे प्रोफेशनल लाइफ में इस नाम ने मेरा पीछा नहीं छोड़ा। मैं मानती हूं कि मैं एक पब्लिक फिगर हूं, लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि मेरी हर चीज पब्लिक की जाए। क्या जाना चाहिए और क्या नहीं यह तय करने का हक सिर्फ मेरा है। पॉलिपेक्टॉमी के बाद मैंने अपनी नाक ठीक कराने के लिए कई सर्जरी कराईं। अब खुद को अलग तरह से पाने के बाद मैं खुश हूं।’