रतन्याखेड़ी रोड निवासी युवक का शुक्रवार शाम कराते कोचिंग क्लास से लौटते समय अपहरण कर लिया गया। अपहरणकर्ताओं ने युवक के मोबाइल से पिता को फोन लगाकर एक लाख रुपये की मांग की। शनिवार शाम युवक का शव भारत कामर्स उद्योग की स्टाफ कालोनी के खंडहर में मिला। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मृतक का नाम रतन्याखेड़ी रोड स्थित शिव कालोनी निवासी 23 वर्षीय रितेश पुत्र राधेश्याम है। अपहरणकर्ताओं ने रितेश के मोबाइल से पिता राधेश्याम को काल कर एक लाख की फिरौती मांगी थी।
राधेश्याम ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। शनिवार दोपहर अपहरणकर्ताओं ने दोबारा रितेश के चाचा को मोबाइल से काल किया और रुपये की मांग करते हुए कहा कि रुपये नहीं दिए तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। पूर्व पार्षद विजय पटेल ने बताया कि शनिवार दोपहर रितेश के स्वजनों से मिलने गया था, इस दौरान माता ने पुलिस से संपर्क करने को कहा। पटेल स्वयं पुलिस के पास पहुंचे तो पुलिस ने बताया कि किसी युवक का शव भारत कामर्स उद्योग की स्टाफ कालोनी के खंडहर में मिला है। पटेल ने शव की शिनाख्ती रितेश के रूप में की। बिरलाग्राम और मंडी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। एफएसएल टीम को जांच के लिए बुलाया गया। रितेश परिवार में सबसे छोटा था। उसकी एक बहन और भाई है। पिता राधेश्याम ट्रक चलाता है
बंद पड़े उद्योग की स्टाफ कालोनी के खंडहर में युवक का शव मिला है। प्रथम दृष्ट्या मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। -हेमंतसिंह जादौन, प्रभारी टीआइ बिरलाग्राम थाना