नाचते-गाते रवाना हुए किसान, दिल्ली-यूपी बॉर्डर भी खाली

0

तीनों कृषि कानूनों की वापसी के बाद किसानों का आंदोलन खत्म हो गया था। इस ऐलान के साथ ही दिल्ली से सटी हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सीमाओं को खाली करने का काम भी शुरू गया था। किसान नेताओं ने कहा था कि 15 दिसंबर तक सभी सीमाएं खाली कर दी जाएंगी और सभी रास्ते खुल जाएंगे। बुधवार दिल्ली-यूपी बॉर्डर भी खाली कर दी गई। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत की अगुवाई में यहां पहले हवन किया गया और फिर किसान अपने-अपने घरों को रवाना हो गए। किसान नाचते-गाते रवाना हुए। नीचे देखिए कौशाम्बी बॉर्डर का वीडियो

राकेश टिकैत बोले- आंदोलन स्थगित हुआ है, वापस नहीं

दिल्ली यूपी बॉर्डर से अपने गांव रवाना होने से पहले राकेश टिकैत ने कहा, मैं उन सभी का शुक्रगुजार हूं जो हमारे साथ रहे हैं। मैं उन लोगों का भी आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने लंगर चलाया, ग्रामीण जो हमारे लिए जरूरी सामान लाए। 3 कृषि कानून वापस लिए जाने के बाद केंद्र से बातचीत चल रही है। हमारा आंदोलन स्थगित है, वापस नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here