एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसे राजस्थान में बेचने और उसके साथ बलात्कार किए जाने की मामले में घिरी पूर्व जिला पंचायत सदस्य मंजू उइके और उसके पति जमील कुरैशी को लामता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों पति-पत्नी को बालाघाट की अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है।
ज्ञात होगी पिछले माह मंजू उइके और उसके पति जमील कुरैशी ने इस नाबालिक लड़की को सिलाई सीखने के बहाने जबलपुर ले गये थेऔर जबलपुर से उसे बहला फुसलाकर राजस्थान के जयपुर ले गए थे। वहां पर मंजू उइके और उसके पति जमील कुरेशी ने इस नाबालिक लड़की को फुलेरा के मुकेश नामक व्यक्ति को डेढ़ लाख रुपए में बेचकर इस लड़की की मुकेश के साथ चोरी छुपे शादी करवा दिए । शादी करवाने के बाद इस नाबालिग लड़की को मुकेश की पत्नी बनाकर उसके साथ उसके ग्राम भिजवा दिए थे।जहां पर मुकेश नामक इस व्यक्ति ने इस नाबालिक लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाएं। बताया गया है कि 17 सितंबर की रात्रि 1 बजे यह नाबालिक लड़की फुलेरा से भाग कर 19 सितंबर को अपने घर पहुंची और घटना के संबंध में अपने माता-पिता को बताई। 27 सितंबर को यह लड़की अपने परिवार वालो के साथ रिपोर्ट करने के लिए लामता थाना पहुंची। लामता पुलिस ने इस नाबालिग लड़की द्वारा की गई रिपोर्ट पर इस मामले में मंजू उइके उसके पति जमील कुरैशी और राजस्थान फुलेरा के मुकेश नामक व्यक्ति के विरुद्ध धारा 363 366 376(2)एन भादवि और धारा5एल/6 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की। इस दौरान मंजू उइके का पति जमील कुरैशी फरार हो गया था। जिसे 29 सितंबर को लामता पुलिस ने सिवनी जिले से हिरासत में लिया और थाना लाये। इसके बाद लामता पुलिस ने मंजू उइके को भी हिरासत लिए और उसे भी थाना लाकर पूछताछ की । पूछताछ के बाद दोनों पति-पत्नी को गिरफ्तार करके 30 सितंबर को उन्हें बालाघाट की अदालत में पेश कर दिए जहां से दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है। इस मामले में राजस्थान के फुलेरा निवासी मुकेश नामक व्यक्ति की गिरफ्तारी होना शेष है। इस व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम राजस्थान भेजी जाएगी।
दोनों पति-पत्नी को जेल भिजवा दिया गया है- लामता थाना प्रभारी पी एस डामोर
लामता थाना प्रभारी पीएस डामोर ने बताया कि यह घटना लामता थाना क्षेत्र की है और यह घटना से 6माह पुरानी है। 28 मई को आरोपी मंजू उइके और उसके पति जमील ने लड़की को सिलाई सीखने बताकर जबलपुर ले जाने बोलकर ले गए थे और उसे बहला फुसलाकर जयपुर ले गए और वहां पर किसी मुकेश नामक व्यक्ति से चोरी छिपे शादी कर पत्नी बनाकर भेज दिए थे ।जब लड़की वहां से आई तब उसने घटना के संबंध में अपने माता-पिता को बताई ।थाने आकर रिपोर्ट करने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और दोनों को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया गया और उन्हें जिला जेल भिजवा दिया गया है।
इस मामले को लेकर लामता क्षेत्र में पनप रहा था जन आक्रोश
मंजू उइके और उसके पति जमील कुरेशी द्वारा किए गए इस धृणित कार्य से इस क्षेत्र में धीरे-धीरे जन आक्रोश पनप रहा था। 29 सितंबर को जहां इस क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य स्मिता टेकाम ने आदिवासी महिला समूह की महिलाओं के साथ थाने पहुंचकर मंजू उइके के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही किए जाने के संबंध में थाना प्रभारी को ज्ञापन सोपा वही 30 सितंबर को ग्राम मोतेगाव मोरिया दर्जन भर ग्रामीण महिला पुरुषों ने लामता थाना पहुंचकर मंजू उइके के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए थाना प्रभारी पी एस डामोर को ज्ञापन सोपे और 7 दिनों तक अपेक्षित कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में उग्र प्रदर्शन पुलिस थाना का घेराव और आरोपी के आवास को आग के हवाले करने की चेतावनी दी थी। इस दौरान पूर्व विधायक मधु भगत ने लामता पुलिस थाना पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइस दी। चुकी थाना प्रभारी पीएस डामोर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जन आक्रोश बड़े इसके पूर्व ही मंजू उइके और उसके पति जमील कुरैशी को गिरफ्तार करके दोनों को जेल भिजवा दिया।
मंजू उइके के विरुद्ध सशक्त कार्रवाई होनी चाहिए- बीडीसी प्रतिनिधि होमन बागरेश
जनपद सदस्य मिथिला बागरेश के प्रतिनिधि उनके पति होमन बागरेश ने कहा कि हमारे क्षेत्र की घटना है। हम चाहते हैं कि इस बच्ची के साथ इतनी बड़ी घटना घटित हुआ है मंजू उइके के विरुद्ध सशक्त कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।