कोतवाली पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को बेचकर उसका देहशोषण करवाने के मामले में एक महिला सहित दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को विद्वान अदालत में पेश कर दिया गया। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक पिछले वर्ष अक्टूबर 2021 में एक नाबालिग लड़की बिना बताए घर से चली गई थी। परिजनों द्वारा तलाश करने पर लड़की के नही मिलने पर परिजनों के द्वारा कोतवाली में रिपोर्ट की गई थी। कोतवाली पुलिस ने इस नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोप में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 363 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया था। और कोतवाली पुलिस द्वारा इस नाबालिक लड़की की लगातार तलाश की जा रही थी । हाल ही में सूचना मिली की यह नाबालिक लड़की सागर जिले में बेची गई है। इस सूचना पर कोतवाली पुलिस ने सागर में दबिश देकर इस लड़की को दस्तयाब किया था। और थाने लाकर पूछताछ की गई लड़की के द्वारा दिए गए कथन के आधार पर लड़की को बालाघाट से जो व्यक्ति लेकर गया था, उसे गिरफ्तार किया गया और कोतवाली पुलिस ने इस नाबालिक लड़की के मोहल्ले में रहने वाली महिला जिसने इस लड़की को बहला-फुसलाकर लालच देकर उसे बेच दिया था उसे भी गिरफ्तार किया । 16 सितम्बर को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार एक महिला सहित दोनों आरोपी को बालाघाट की विद्वान अदालत में पेश कर दिए जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है। कोतवाली पुलिस ने इस नाबालिग लड़की को उनके परिवार के हवाले कर दिया है। आगे की विवेचना कोतवाली पुलिस द्वारा की जा रही है।