एक 17 वर्षीय नाबालिक आदिवासी लड़की के साथ बलात्कार और एक अन्य नाबालिक लड़की से छेड़छाड़ करने के आरोप में एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया ।
गिरफ्तार तीनों आरोपी भुमेंश्वर उर्फ गुड्डू पिता गणेश महिन्द्रे 35 वर्ष ग्राम मोहझरी बोरी थाना लांजी हाल मुकाम वार्ड नंबर 14 बूढ़ी बालाघाट, अख्तर खान पिता इनायत खान 55, अनीशा खान पति अख्तर खान 47 वर्ष दोनों वार्ड नंबर 14 बूढ़ी बालाघाट निवासी ने बलात्कार की इस वारदात को एक षड्यंत्र के तहत घटित की थी कोतवाली पुलिस ने 8 जनवरी की शाम लड़की द्वारा रिपोर्ट करने के बाद ही तीनों आरोपी को अपनी गिरफ्त में ले लिया।