नाले में हाथ धोने गया 8 वर्षीय बालक पैर फिसलने से नाले में बहा

0

बहेला थानान्तर्गत ग्राम सहेकी नाले में हाथ धोने गए एक 8 वर्षीय बालक नाले तेज बहाव में बह गया। बालक विशाल पिता महेश मेघनाथ सहेकी निवासी है। 9 जुलाई को यह घटना उस समय हुई थी जब यह बालक अपने दोस्तों के साथ खेलते खेलते नाले तक चला गया था और हाथ धोने के लिए नाले में उतरा था तभी फिसलने से वह नाले के तेज बहाव में बह गया । घटना की सूचना मिलते हैं बहेला पुलिस मौके पर पहुंची बालाघाट से मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम द्वारा बालक को खोजने नाले में रेस्क्यू किया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 जूलाई को ग्राम सहेकी निवासी विशाल मेद्यनाथ अपने तीन-चार दोस्तों के साथ नाले तरफ खेलने के लिए गया हुआ था। खेलते समय विशाल मेद्यनाथ का हाथ गंदा होने से हो वह नाले में हाथ धोने गया था ।नाले में हाथ धोने के दौरान पैर फिसलने से विशाल मेघनाथ नाले के तेज बहाव में बह गया। घटना की जानकारी उसके साथियों ने घर जाकर दी। सूचना मिलते ही बहेला थाना प्रभारी जेपी त्रिपाठी अपने बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की घटना के दूसरे दिन 10 जुलाई को सूचना मिलने पर बालाघाट से एनडीआरएफ ने ग्राम सहेकी पहुंचकर नाले में रेस्क्यू चलाए हुए हैं किंतु शाम 6:00 बजे बालक की लाश नाले में नहीं मिल पाई थी।

बहेला थाना प्रभारी जयप्रकाश त्रिपाठी ने पद्मेश न्यूज़ को दूरभाष पर बताएं कि बालक सहेकी नाले में हाथ धोते समय पानी के तेज बहाव में बह गया। बालाघाट से एसडीआरएफ की टीम बुलाकर रेस्क्यू किया जा रहा है किंतु अभी तक बालक की लाश नहीं मिल पाई है एनडीआरएफ टीम द्वारा बालक की नाले में लगातार तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here