नासिक: बाजार आना है दें 5 रुपए की फीस, 1 घंटे से ज्यादा ठहरे को 500 का फाइन, कोरोना से बचने का अनूठा तरीका

0

देश में कोरोना के मामलों की रफ्तार में पिछले कुछ दिनों से अचानक से तेजी आ गई है इसमें भी देश के कुछ राज्यों में इसकी रफ्तार कुछ ज्यादा ही तेज है। बात अगर देश के अहम राज्य महाराष्ट्र की करें तो यहां कहा जाए कि कोरोना संक्रमितों की तादाद कहर सा ढा रही है तो गलत ना होगा। खासतौर पर राज्य के मुंबई में तो ये संक्रमितों की संख्या खासी बढ़ी है वहीं राज्य के अन्य जिले भी कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं इसमें नासिक जिले में पुलिस ने कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए अनूठा कदम उठाया है।

सरकार ने सख्त नियम जारी किए लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग की अपील भी की लेकिन लोग हैं कि मानते ही नहीं तो ऐसे में नासिक पुलिस ने ऐसा कदम उठाया है जिसकी खासी चर्चा हो रही है बताया जा रहा है कि यहां रहने वालों को अब हर बार बाजार जाने पर प्रति व्यक्ति पांच रुपये चुकाने पड़ेंगे।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जो भी व्यक्ति बड़े बाजार या भीड़भाड़ वाली जगह पर जा रहे हैं तो उन्हें सबसे पहले 5 रूपये की एंट्री फीस देनी होगी उसको फिर एक टिकट दी जाएगी जो अगले एक घंटे के लिए मान्य रहेगी, अगर कोई भी शख्स इस एक घंटे से ज्यादा समय लगाता है उसे 500 रुपये का जुर्माना भरना होगा यह आदेश नासिक पुलिस की ओर से निकाला गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here