गर्मियों की शुरुआत होते ही देश में पानी किल्लत शुरू हो गई है। अलग-अलग हिस्सों से अब तस्वीरें सामने आ रही हैं। इस परेशानी से महाराष्ट्र भी अछूता नहीं है। यहां नासिक शहर के रोहीले गांव में लोग पानी की कमी का सामना कर रहे हैं। पानी की किल्लत के कारण महिलाओं को कुएं में उतरना पड़ रहा है।
गांव में पानी की कमी
यहां गांव के निवासियों का कहना है कि हमारे गांव में पानी की कमी है। हमें बेहद परेशानी होती है। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में स्थानीय युवती प्रिया ने कहा, ‘कई बार मुझे अपनी पढ़ाई छोड़कर पानी लाने के लिए जाना पड़ता है।’ एक दिन मैं पानी लाने के लिए गई हुई थी। उस दिन मेरी परीक्षा थी। जिसके बाद मैं एग्जाम में लेट हो गई थी।