राजाशंकर शाह विश्वविद्यालय छिंंदवाड़ा के द्वारा २ अप्रैल को बीएबीएड पंचम सेमेस्टर फाउण्डेशन कोर्स (आधार पाठ्यक्रम) विषय का पहला पेपर था और यह परीक्षा विश्वविद्यालय द्वारा बनाये गये सभी परीक्षा केन्द्रों में प्रात: ८ बजे से ११ बजे तक संपन्न हुई परन्तु लालबर्रा मुख्यालय स्थित ओरियंटल गु्रप ऑफ एजुकेशन कालेज में अध्ययनरत बीएबीएड पंचम सेमेस्टर के परीक्षार्थियों को २ अप्रैल से परीक्षा होने की जानकारी गु्रप के माध्यम से परीक्षा शुरू होने के १० मिनट बाद लगी। जिसमें कालेज प्रबंधन द्वारा लिखा गया कि १० मिनट में सभी विद्यार्थी शासकीय महाविद्यालय लालबर्रा परीक्षा केन्द्र पहुंचे परन्तु अधिकांश विद्यार्थी बालाघाट, बरघाट, सिवनी व दुर स्थित ग्रामों के होने के कारण वे समय पर नही पहुंच पाये। इस तरह निजि कालेज प्रबंधन की लापरवाही के कारण लालबर्रा ओरीयंटल कालेज में बीएबीएड़ पंचम सेमेस्टर में दर्ज २७ में से २० परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित हो गये। जिन्होने ओरीयंटल गु्रप ऑफ एजुकेशन कालेज प्रबंधन पर परीक्षा प्रारंभ होने की जानकारी समय पर नही देने एवं भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है और शासन-प्रशासन से पुन: परीक्षा आयोजित करवाने या फिर एटीकेटी की शुल्क कालेज प्रबंधन से लेने की मांग की है।
आपकों बता दे कि लालबर्रा मुख्यालय में ओरीयंटल गु्रप ऑफ एजुकेशन कालेज संचालित है जिसमें लालबर्रा सहित अन्य जिले व क्षेत्र के छात्र-छात्राएं बीएबीएड का ४ वर्षीय कोर्स की पढ़ाई कर रहे है और पंचम सेमेस्टर की परीक्षा २ अप्रैल से शुरू हो चुकी है जिसका टाईमटेबल पहले ही जारी कर दिया गया था परन्तु ३१ मार्च व १ अप्रैल को विश्वविद्यालय की साईड नही चलने के कारण वे प्रवेश पत्र नही निकाल पाये जिसके कारण उन्हे परीक्षा की सही तिथि व समय की जानकारी नही लग पाई और न ही कालेज प्रबंधन के द्वारा परीक्षार्थियों को कोई जानकारी परीक्षा संबंधित दी गई। वहीं बीएबीएड पंचम सेमेस्टर की परीक्षा का केन्द्र लालबर्रा शासकीय महाविद्यालय को बनाया गया है जहां प्रात: ८ बजे से परीक्षा शुरू हो चुकी थी परन्तु अधिकांश परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र नही पहुंचे थे। जिसके बाद केन्द्राध्यक्ष के द्वारा ओरीयंटल गु्रप ऑफ एजुकेशन कालेज के डायरेक्टर डॉ. एचसी हनवत से संपर्क किया गया कि परीक्षा शुरू हो चुकी है परन्तु परीक्षार्थी परीक्षा देने नही आये है। जिसके बाद वे परीक्षा केन्द्र पहुंचकर सभी परीक्षार्थियों को फोन एवं गु्रप के माध्यम से सूचना दी कि सभी विद्यार्थी जल्द परीक्षा केन्द्र पहुंचे। वहीं २ अप्रैल से परीक्षा शुरू होने की जैसे ही परीक्षार्थियों को जानकारी लगी तो वे घबरा गये और आनन-फानन में परीक्षा केन्द्र पहुंचे परन्तु सभी परीक्षार्थी समय पर नही पहुंच पाये। इस तरह निजि कालेज की लापरवाही एवं विश्वविद्यालय की साईड नही चलने के कारण कुल दर्ज २७ में से महज ७ परीक्षार्थी की परीक्षा में शामिल हो पाये, २० परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित हो गये। जिससे छात्र-छात्राओं में कालेज प्रबंधन के प्रति आक्रोश व्याप्त है और उनका कहना है कि ओरीयंटल गु्रप ऑफ एजुकेशन कालेज प्रशासन की लापरवाही के कारण हम लोग परीक्षा देने से वंचित हुए है और परेशानियों का सामना करना पड़ा है। अगर हमें समय पर परीक्षा होने की जानकारी मिल जाती तो हम परीक्षा देने से वंचित नही होते।
चर्चा में ओरीयंटल गु्रप ऑफ एजुकेशन लालबर्रा के डायरेक्टर डॉ. एचसी हनवत ने बताया कि हमारे महाविद्यालय के अधिकांश विद्यार्थी परीक्षा का फार्म कालेज के बाहर अन्य स्थान से भरते है और प्रवेश पत्र निकाल लेते है, महाविद्यालय से संपर्क नही करते है। इस बार भी उन्होने वैसे ही किया है और दो दिनों से विश्वविद्यालय की साईड नही चल रही थी जिसके कारण प्रवेश पत्र नही निकल पाया और उन्हे लगा कि परीक्षा स्थगित हो गई होगी। जब मुझे महाविद्यालय परीक्षा केन्द्र से जानकारी मिली कि बीएबीएड पंचम सेमेस्टर के परीक्षार्थी परीक्षा देने नही आये है तो मेरे द्वारा उनसे संपर्क कर परीक्षा होने की जानकारी दी गई। जिसके बाद ७ परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए है, २० अनुपस्थित रहे। डॉ. हनवत ने बताया कि परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र निकालकर परीक्षा में शामिल होना था परन्तु वे नही हो पाये जिसके संंबंध में यूनिवर्सिटी से चर्चा की गई तो उनका कहना है कि सप्लीमेंट्री की एग्जाम देकर परीक्षा पास कर सकते है एवं जो परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित हो गये है जिन्हे एटीकेटी आयेगी उन विद्यार्थियों की मांग है कि एटीकेटी की शुल्क कालेज प्रशासन दे तो हम परीक्षार्थियों के साथ है उनकी एटीकेटी परीक्षा की शुल्क कालेज से दी जायेगी।