नियमित कर्मचारियों के समान पेंशनर्स को दिया जाये महंगाई भत्ता

0

नियमित कर्मचारियों के समान महंगाई भत्ता नहीं दिए जाने से पेंशनरों में काफी निराशा व्याप्त है। मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले पेंशनर्स बुधवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर मध्यप्रदेश के समस्त पेंशनर्स को नियमित कर्मचारियों के समान महंगाई भत्ता प्रदान किए जाने की मांग की। कलेक्टर कार्यालय पहुंचे पेंशनर्स संघ जनजातीय कार्य विभाग के जिलाध्यक्ष नारायण शक्करपुडे ने बताया कि मध्यप्रदेश के नियमित कर्मचारियों को 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है जबकि पेंशनर्स को 22 प्रतिशत महंगाई भत्ता ही मिल रहा है। इस महंगाई के दौर में सभी पेंशनर को 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाना चाहिए, झारखंड उत्तराखंड में धारा 49 को समाप्त कर दिया गया और वहां नियमित कर्मचारियों के समान पेंशनरों को लाभ दिया जा रहा है। लेकिन मध्यप्रदेश के पेंशनर्स को इस लाभ से वंचित रखा जा रहा है। वही मध्यप्रदेश पेंशनर्स संयुक्त मोर्चा बालाघाट के जिला अध्यक्ष बी एल चौधरी ने बताया कि मध्यप्रदेश में कहीं न कहीं पेंशनर्स के साथ भेदभाव किया जा रहा है मध्यप्रदेश में 6 लाख से अधिक पेंशनर्स है, यदि हमारी मांग पर विचार नहीं किया जाता है तो हमें भी धरना आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा। आगामी 21 तारीख को बैठक है साथियों से सुझाव लेंगे उसके बाद अगला कदम बढ़ाया जाएगा। इस दौरान बड़ी संख्या में पेंशनर्स मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here