जिला मुख्यालय सहित अन्य ग्रामीण अंचलों में आए दिनों चोरी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिन पर अंकुश लगाना पुलिस प्रशासन के लिए साबित हो रहा है ।इसी बीच जिला मुख्यालय से सटे ग्राम गोंगलाई में कहीं अज्ञात चोरों ने उपसरपंच के निर्माणाधीन मकान को निशाना बनाते हुए मकान में लगाई गई चार ग्रिल चोरी कर ली जिसकी शिकायत उपसरपंच द्वारा ग्रामीण थाना नवेगांव में दर्ज कराई गई है ।जहां फरियादी से मिली शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
दीवार में फिट 10 हजार रु की 4 ग्रिल ले उड़े अज्ञात चोर
ग्रामीण थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गोंगलई के उपसरपंच के नवनिर्मित निर्माणाधीन मकान से अज्ञात चोर द्वारा लोहे की 4 ग्रिल की चोरी करने का मामला प्रकाश में आया हैं। जिसकी रिपोर्ट ग्रामीण थाना में पीड़ित उपसरपंच शोभाराम लिल्हारे द्वारा दर्ज करा दी गई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम गोंगलाई उपसरपंच शोभाराम लिल्हारे द्वारा गोंदिया मार्ग में गोंगलई के पास एक मकान निर्माण किया जा रहा हैं। इस निर्माणाधीन मकान में उनके द्वारा 4 ग्रिल दीवार में फिट करवा दी गई थी। लेकिन विगत एक दिन पहले अज्ञात चोर ने दीवार में लगी ग्रिल को खोलकर उसकी चोरी कर ली और फरार हो गये। ग्रिल की कीमत लगभग 10 हजार रूपये बताई गई है। जहा ग्रिल चोरी होने की शिकायत उनके द्वारा ग्रामीण थाना नवेगांव में दर्ज कराई गई हैं। निर्माणाधीन मकान में इस तरह की चोरी की घटना सामने आने से पीड़ित परिवार में दहशत की स्थिति हैं।
बीते दिनों भी गांव में हो चुकी है चोरी की कई घटनाएं
बताया जा रहा है कि ग्राम गोंगलई में पिछले कुछ दिनों से आधा दर्जन से अधिक चोरी की घटनायें घटित हो चुकी हैं। जिसमें अज्ञात चोर द्वारा रात के अंधेरे में घर में घूसकर गृहस्थी की सामान सहित अन्य कीमती सामग्री की चोरी की गई हैं। चार दिवस पहले एक मकान में मोटर सायकिल चोरी की भी घटना घटित हुई थी हालांकि वह मोटर सायकिल सालेटेका में बरामद हुई हैं। लेकिन जिस स्थान में बाईक मिली वहां से मोटर सायकिल की चोरी हो गई। जिससे समझा जा रहा हैं कि अज्ञात चोर ने बाईक चोरी कर लेजाने का प्रयास किया लेकिन पेट्रोल खत्म होने पर उसे वही खड़ी कर दी और दूसरी को लेकर चले गये। समझा जा रहा हैं कि किसी जानकार द्वारा ही ग्राम गोंगलई में चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा हैं। गांव में आये दिन हो रही इस चोरी की घटना से ग्रामीण दहशत में हैं और उन्होने पुलिस प्रशासन से अज्ञात चोर की शिनाख्त कर सख्त कार्यवाही करने की मांग की हैं।