निर्वाचन आयोग ने की चुनाव की घोषणा 17 नवम्बर को होगा मतदान

0

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा की गई मीडिया ब्रिफिंग के तत्काल बाद जिला मुख्यालय के संचार प्रतिनिधियों को आमंत्रित कर प्रेस वार्ता में आचार संहिता की विधिवत घोषणा कर दी है। उन्होंने आदर्श आचार संहिता से संबंधित विस्तार से जानकारी देते हुये निर्वाचन से संबंधित विस्तृत जानकारी मीडिया के साथ साझा की।

निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित निर्वाचन शेड्यूल के अनुसार 21 अक्टूबर को गजट नोटिफिकेशन होगा और 30 अक्टूबर तक नॉमिनेशन भरे जायेंगे। इसके तत्काल 1 दिन बाद नॉमिनेशन की जांच की जायेगी। 2 नवम्बर तक उम्मीदवार अपना नाम वापसी कर सकेंगे। 17 नवंबर को मतदान और 03 दिसम्बर को चुनाव परिणाम घोषित होंगे। प्रेस वार्ता के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा इलेक्शन से जुड़े सभी महत्वपूर्ण बिंदुओ की जानकारी देते हुये मीडिया के सवालो के जवाब भी दिये। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ डीएस रणदा, अपर कलेक्टर श्री ओपी सनोडिया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री केसी ठाकुर, बालाघाट रिटर्निंग अधिकारी श्री गोपाल सोनी और जनसंपर्क विभाग के प्रभारी उप संचालक पुष्पेन्द्र वास्कले उपस्थित रहे।

13 लाख से अधिक मतदाता 1675 मतदान केंद्रो पर करेंगे मतदान

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ मिश्रा ने मीडिया को बालाघाट जिले के मतदाताओं तथा इलेक्शन कार्यवाही के संबंध में जानकारी दी। बालाघाट की 6 विधानसभाओं में 13 लाख 44 हजार 973 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इनमें 6 लाख 66 हजार 723 पुरुष और 6 लाख 78 हजार 242 महिला मतदाता है। इसमें 8994 दिव्यांग और 10596 अस्सी वर्ष से अधिक आयु के मतदाता भी शामिल है। जिले में 1675 मतदान केंद्र है जिन्हे 177 सेक्टर अधिकारियों मे बांटा गया है साथ ही 6 विधानसभाओं के लिये 18 एआरओ सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। डीईओ डॉ मिश्रा ने आगे जानकारी देते हुये बताया कि सोमवार से ही आईटी और सी-विजिल सहित जिला स्तरीय कंट्रोल रूम 07632-299150 को सक्रिय कर दिया गया है। जबकि कॉल सेंटर 1950 पूर्व से सक्रिय है। साथ ही निगरानी के लिये बनाये गये विभिन्न दलों ने भी अपना कार्य प्रारंभ कर दिया है।

पोस्टल बैलेट और ईटीपीबीएस की होगी व्यवस्था-

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांग, 80 वर्ष से अधिक और ऐसे अधिकारी जो निर्वाचन कार्यो में संलग्न होंगे उनके मतदान करने की व्यवस्था भी की गई है। इस संबंध में डीईओ डॉ मिश्रा ने कहा कि उन्हे पहले डी-12 फार्म जारी किया जायेगा। बीएलओ के माध्यम से इनकी प्रतिपूर्ति के बाद उन्हे पोस्टल बैलेट इशु होगा। इस तरह के मतदान के लिये शेड्यूल भी जारी किया जायेगा।

पुख्ता होगी सुरक्षा व्यवस्था-

प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ ने निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में मीडिया को विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने कहा कि जिले में 90 कम्पनी अलॉट होगी जो समय पर जिले में पहुंचेगी। जबकि आज से ही अंर्तजिला और अंर्तराज्यीय नाका चेकिंग की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। आयोग के निर्देशानुसार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में उम्मीदवारों को सुरक्षा प्रदान की जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सस्त्र लायसेंस के संबंध में आदेश जारी होने के साथ ही थानों मे सस्त्र जमा कराये जायेंगे। एसपी श्री सौरभ ने निर्वाचन क दौरान जयादा मात्रा में नगद लेकर चलने के संबंध में कहा कि 50 हजार से अधिक की राशि अगर आपके पास है और किसी काम से आना जाना कर रहे हो तो उसके पुख्ता दस्तावेज लेकर साथ चले।

आपका ईपिक आपके द्वार तक-

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ मिश्रा ने मीडिया के सवालो के जवाब देते हुये कहा कि आयोग द्वारा मतदाता पुनरीक्षण का कार्य जनवरी से प्रारंभ किया जाता है। जिनके नाम जनवरी में जुड़े है उनके मतदाता पंजीयन पत्र उनके घर तक पोस्ट आफिस द्वारा पहुंचाये गये है जबकि 5 अक्टूबर को सम्पन्न हुई प्रक्रिया के मतदाता परिचय पत्रों की पीडीएफ डाउनलोड करके प्रिंट होने के बाद पोस्ट ऑफिस को उपलब्ध करायी जा रही है। यह प्रक्रिया निरंतर जारी है। इस बार नाम निर्देशन पत्र प्रत्येक विधानसभाओं में प्राप्त करने के साथ ही ऑनलाइन भी यह व्यवस्था आयोग द्वारा की गई है। एक प्रश्न के जवाब में डीईओ डॉ मिश्रा ने कहा कि जो उम्मीदवार घोषित हो चुके है उनके व्यय की गणना आज से ही प्रारंभ हो जायेगी।

6 विधानसभाओं में 13 लाख से अधिक मतदाता-

जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा प्रेस वार्ता में दी गई जानकारी के अनुसार बैहर विधानसभा में 1 लाख 13 हजार 124 पुरुष मतदाता व 1 लाख 18 हजार 136 महिला मतदाता तथा 2 थर्ड जेंडर मतदाता सहित कुल 2 लाख 31 हजार 262 मतदाता, लांजी विधानसभा में 1 लाख 24 हजार 888 पुरुष मतदाता व 1 लाख 23 हजार 869 महिला मतदाता तथा 1 थर्ड जेंडर मतदाता सहित कुल 2 लाख 48 हजार 758 मतदाता है। इसी तरह परसवाड़ा विधानसभा में 1 लाख 11 हजार 421 पुरुष मतदाता व 1 लाख 14 हजार 44 महिला मतदाता तथा 2 थर्ड जेंडर मतदाता सहित कुल 2 लाख 25 हजार 467 मतदाता, बालाघाट विधानसभा में 1 लाख 15 हजार 299 पुरुष मतदाता व 1 लाख 17 हजार 534 महिला मतदाता तथा 2 थर्ड जेंडर मतदाता सहित कुल 2 लाख 32 हजार 835 मतदाता, वारासिवनी विधानसभा में 1 लाख 1 हजार 290 पुरुष मतदाता व 1 लाख 2 हजार 655 महिला मतदाता सहित कुल 2 लाख 3 हजार 945 मतदाता और कटंगी विधानसभा में 1 लाख 701 पुरुष मतदाता व 1 लाख 2 हजार 4 महिला मतदाता तथा 1 थर्ड जेंडर मतदाता सहित कुल 2 लाख 2 हजार 706 मतदाता है। इस प्रकार जिले में कुल 6 लाख 66 हजार 723 पुरुष और 6 लाख 78 हजार 242 महिला मतदाता और 8 थर्ड जेंडर सहित कुल 13 लाख 44 हजार 973 मतदाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here