नीलामी में बिका 8 पत्तों वाला दुर्लभ इनडोर प्लांट, कीमत जान होश उड़ जाएंगे

0

कभी-कभी कुछ चीजें साधारण लगती हैं। हालांकि उनका बहुत महत्व होता है। आज कल घर के अंदर पौधे रखने का चलन वाली बढ़ गया है। जो दिखने में सुंदर होते हैं, साथ ही हवा को शुद्ध करने का काम भी करते हैं। इनकी कीमत भी ज्यादा नहीं होती। लेकिन एक दुर्लभ इनडोर प्लांट की तरह जिसकी कीमत आपके होश उड़ा देगी।

दरअसल रविवार को न्यूजीलैंड में सिर्फ 8 पत्तियों वाला एक इंडोर प्लांट 14 लाख रुपए (NZ$ 27,100 में एक नीलामी में बेचा गया। जिसे अब ‘विचित्र’ करार दिया जा रहा है। हाउस प्लांट सफेद रंग का रैफिडोफोरा टेट्रास्पर्मा (Rhaphidophora Tetrasperma) है। जिसे फिलोडेंड्रोन मिनिमा (Philodendron Minima) या मिनी-मॉन्स्टेरा (Mini Monstera) भी कहा जाता है।

ऑनलाइन प्लांट रजिस्टर में रॉयल गार्डन के अनुसार रैपिडोफोरा टेट्रास्पर्मा थाईलैंड और मलेशिया में पाया जाता है। ट्रेड मी के प्रवक्ता मिल्ली सिल्वेस्टर ने सीएनएन को बताया कि अब तक का सबसे महंगा हाउसप्लांट बेचा गया है। नीलामी के अंतिम मिनटों में दुर्लभ प्लांट को 102,000 बाद देखा गया जबकि 1600 से अधिक ने वॉचलिस्ट किया।

बता दें पिछले साल चार पत्तियों वाला एक इनडोर प्लांट न्यूजीलैंड में लगभग 3,91,000 रुपए में बेचा गया था। पौधा एक प्रकार का फिलोडेंड्रोन मिनिम था। जो आधार हरा और आधा पीला पत्तियों वाला दुर्लभ पौधा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here