नगर मुख्यालय से लगभग ८ किमी. दूर स्थित ग्राम पंचायत नेवरगांव ला., बहेगांव से छिंदलई लामता पहुंच मार्ग की हालत खस्ताहाल हो चुकी है सड़क की ऐसी दुर्गति होने का सबसे मुख्य कारण है प्रतिदिन क्षमता से अधिक वाले भारी-भरकम वाहनों की आवाजाही है जिसकी वजह से जगह-जगह बड़े-बड़े गड्डे हो चुके है और आये दिन दुर्घटनाएं भी घटित हो रही है परन्तु प्रशासन के द्वारा इस ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे ग्रामीणजनों में शासन-प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है। विदित हो किशासन के द्वारा ग्रामीणों को खराब-खस्ताहाल सड़कों से मुक्त करने के लिये प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का शुभारंभ किया गया था जिसके तहत गांव की छोटी-छोटी सड़कों को मुख्य मार्गाें से जोड़कर गांव को शहर से जोड़ा जा सके एवं ग्रामीणों को शहर जाने में परेशानियों का सामना न करना पड़े परंतु सड़क का नियमित रूप से मरम्मत कार्य नहीं होने की वजह से सड़क की हालत खराब हो चुकी है। सड़क के निर्माण के पश्चात जिम्मेदार अधिकारियों व ठेकेदारों की जवाबदारी होती है कि वे समय समय पर उनके द्वारा बनाई गई सड़कों का निरीक्षण कर उनका मरम्मत कार्य करवाये परंतु सड़क की ध’िजयां उडऩे व महीनों बित जाने के बाद भी जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों व ठेकेदारों के द्वारा सुध नहीं ली जाती है जिसके कारण ग्रामीणों, बुजुर्गाें, राहगीरों व स्कूली ब’चों को खस्ताहाल हो चुकी सड़कों से आवागमन करना पड़ रहा है और वे आये दिन दुर्घटनाओं का शिकार भी हो रहे है इस तरह से नेवरगांव ला. से छिंदलई लामता पहुंच मार्ग राहगीरों के लिये हादसों का सबब बना चुका है। चर्चा में ग्रामीणों ने बताया कि यह मार्ग सिवनी, बालाघाट व मंडला जिलों को आपस में जोडऩे वाला मार्ग है जिससे बड़ी संख्या में प्रतिदिन राहगीर, ग्रामीणजन व स्कूली बच्चों के द्वारा आवागमन किया जाता है परंतु इस मार्ग से रोजाना क्षमता से अधिक वजन वाले भारी-भरकम वाहनों की आवाजाही रहती है जिसकी वजह से सड़क क ी स्थिति बेहद खराब हो चुकी है सड़क में जगह-जगह पर बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके है जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि यह सड़क पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो चुकी है एवं जब से इस सड़क का निर्माण कार्य किया गया है उसके बाद से कभी भी गुवणत्तापूर्ण से सड़क का मरम्मत कार्य नहीं करवाया जाता है जिसकी वजह से दिन-प्रतिदिन सड़क की हालत बद से बदत्तर होती जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़कों में गड्ढे होने की वजह से वाहन अनियंत्रित हो जाते है जिससे आये दिन दुर्घटनाएं भी घटित होते रहती है जबकि इस मार्ग से बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे आवागमन करते है उनके साथ भी इस तरह की दुर्घटनाएं घटित होते रहती है यदि प्रशासन के द्वारा जल्द से जल्द सड़क का मरम्मत कार्य नहीं करवाया गया तो भविष्य में बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है शासन-प्रशासन से हमारी मांग है कि जल्द से जल्द सड़क का मरम्मत कार्य करवाये जाये।
आवागमन में होती है परेशानी – आलोक
चर्चा में ग्रामीण आलोक मालधारी ने बताया कि यह मार्ग नेवरगांव से लामता पहुंच मार्ग है जो कि एक व्यस्तम मार्ग है जिससे रोजाना आसपास के ग्रामीणजन व स्कूली बच्चे आवागमन करते है परंतु सड़क की हालत खराब होने की वजह आवागमन में परेशानी होती है एवं सड़क पर जगह जगह गड्ढे हो चुके है ठेकेदार के द्वारा गुणवत्तापूर्ण ढंग से मरम्मत कार्य नहीं करवा जाता है जिससे भविष्य मेें किसी बड़ी अनहोनी के घटित होने का अंदेशा बना रहता है। श्री मालाधारी ने बताया कि सड़क की क्षमता लगभग २६ टन की है परंतु रोजाना इस मार्ग से बड़ी संख्या में ३६ टन से भी अधिक के वजन वाले भारी भरकम वाहनों की आवाजाही रहती है प्रशासन के द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है हमारी प्रशासन से मांग है कि सड़क जितनी क्षमता की बनाई गई है उतनी ही क्षमता के वाहन उससे गुजरे इस बात का ध्यान उन्हे रखना चाहिये यदि वे ऐसा नहीं करते है तो सड़क का निर्माण ऐसा करे कि अधिक क्षमता के वाहन भी आसानी से गुजर सके।
गुणवत्तापूर्ण ढंग से हो मरम्मत कार्य – गोपालसिंह
गोपाल सिंह पांडे ने बताया कि सड़क की हालत बेहद ही जर्जर हो चुकी है जिसकी वजह से आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है इस मार्ग से बड़ी संख्या में रोजाना स्कूली बच्चे भी आवागमन करते है और स्कूली बच्चे ज्यादातर झुंड में चलते है ऐसी स्थिति में यदि सामने से कोई बड़ा वाहन आता है तो बच्चो को साईड लेने में परेशानी का सामना करना पड़ता है और सड़क पर गड्ढे होने की वजह से वे दुर्घटना का भी शिकार हो जाते है हमारी प्रशासन से मांग है कि सड़क का मरम्मत कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से होना चाहिये ताकि भारी भरकम वाहनों के गुजरने से भी सड़क को किसी तरह की क्षति न पहुंचे।