नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जि़ला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालाघाट दिनेशचंद्र थपलियाल व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुरेन्द्रसिंह गुर्जर के कुशल मार्गदर्शन में शनिवार को तहसील न्यायालय वारासिवनी में प्रथम जि़ला एवं अपर सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, तहसील विधिक सेवा समिति वारासिवनी  सुधीर सिंह ठाकुर के नेतृत्व में वर्ष २०२४ की नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ कार्यक्रम प्रात: १०.४५ बजे व्यवहार न्यायालय वारासिवनी के समस्त न्यायाधीशगण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगण एवं अन्य कर्मचारीगण साथ ही पक्षकारों की उपस्थिति में प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, तहसील विधिक सेवा समिति वारासिवनी सुधीरसिंह ठाकुर के द्वारा मां सरस्वती जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर पुष्प सुमन एवं प्रसाद अर्पित कर प्रांरभ किया गया। उक्त नेशनल लोक अदालत में व्यवहार न्यायालय में कुल ६ खण्डपीठों का गठन किया गया। सभी खण्डपीठों में कुल ९३ प्रकरणों का निराकरण किया जाकर ८६०३४७५ रूपये के अवार्ड पारित किये गए। इस प्रकार प्री लिटिगेशन के रखे गए बैंक के प्रकरणों में २७ ऋण संबंधी मामलों का निराकरण किया जाकर २४०२९००  रूपये की समझौता राशि प्राप्त की गई। बीएसएनएल के ३७ प्रकरणों में ५४९९०  रूपये की समझौता राशि प्राप्त हुई। प्रिलिटिगेशन प्रकरण में विद्युत अ़धिनियम के प्रिलिटिगेशन के १२० प्रकरण निराकृत हुये एवं, कुल १२५९००० रूपये की समझौता राशि  की वसूली की गई। प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में नगर पालिका के द्वारा जलकर के १० प्रकरणों में २३७७०  रूपये एवं सम्पत्तिकर एवं नजूल के १६ प्रकरणों में १८५७७० रूपये की समझौता राशि प्राप्त की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here