शासकीय सिविल अस्पताल वारासिवनी में रविवार को दो बूंद जिंदगी की पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया गया। यह अभियान पूर्व मंत्री प्रदीप जायसवाल विधायक विवेक विक्की पटेल बीएमओ कमलेश झोड़े की उपस्तिथि में प्रारंभ हुआ। जिसमे सिविल अस्पताल मे बने पल्स पोलियो बूथ मे पूर्व मंत्री प्रदीप जायसवाल विधायक विवेक विक्की पटेल ने पहुंचकर नन्हे मुन्ने बच्चों को दो बूंद जिंदगी का पोलिया ड्राप पिलाया। इस अभियान के तहत 0 से लेकर 5 साल तक के बच्चों ने पोलियो ड्राप पिलाकर पोलियो मुक्त करने का प्रयास किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 से 25 जून तक तीन दिवसीय राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान जिला कलक्टर और सीएचएमओ बालाघाट के मार्गदर्शन में प्रारंभ किया गया है। जिसमें ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में कुल 158 बूथ पर 29 मोबाइल टीम 4 ट्रांजिक टीम बनाई गई है जो 18500 चयनित बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर टीकाकरण किया जायेगा। इस दौरान नगर में 22 टीम का गठन किया गया है जिसमें 19 बूथ दो ट्रांजिक और एक मोबाइल टीम है जिसमें मोबाइल टीम पूरा नगर घूमेगी जहां लोग अस्थाई रूप से रह रहे हैं उन्हें दवा पिलायेगी। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में 136 केंद्र बनाए गए हैं जिसमे 106 बूथ 2 मोबाईल 28 ट्रांजिक है। इस 158 बूथ में 125 केंद्र बी ग्रेड के 33 केंद्र सी ग्रेड की टीम बनाई गई है। हालांकि पोलियो मुक्त देश का प्रमाण पत्र हमें मिल गया है किंतु हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान बांग्लादेश अफगानिस्तान आज भी पोलियो ग्रसित है तो कभी भी संभावना है कि पोलियो की बीमारी हमारे यहां आ सकती है। जिसको देखते हुए सावधानी के तौर पर दो बूंद जिंदगी की पल्स पोलियो पिलाया जा रहा है आपने देखा होगा कि पहले तीन चार चरण में पिलाते थे अब केवल एक चरण में पिलाया जा रहा है।