न्यु बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी

0

नगर मुख्यालय में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य संगठन इकाई लालबर्रा के द्वारा प्रांतीय आव्हान पर अपनी १२ सूत्रीय मांग को लेकर ८ मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है। इस हड़ताल में नियमित कर्मचारी स्टाफ नर्स, एएनएम, एलएचवी, एमपीडब्ल्यू सहित अन्य कर्मचारी शामिल है। आपकों बता दे कि संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के द्वारा गत १८ अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है और अब ८ मई से नियमित स्वास्थ्य कर्मचारी भी अपनी जायज मांग नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये है जिससे पूरी स्वास्थ्य सेवा प्रभावित हो चुकी है और अधिकांश स्वास्थ्य केन्द्रों में ताले लटक चुके है ऐसी स्थिति में क्षेत्रीयजनों को स्वास्थ्य सुविधाएं नही मिल पा रही है और मजबूरी में निजि चिकित्सकों से उपचार करवा रहे है जिससे आर्थिक बोझ पड़ रहा है। चर्चा में बहुउद्देशीय कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि हमारे संगठन के द्वारा पिछले कई वर्षाें से अपनी मांगों को शासन प्रशासन को अवगत करवाया जा रहा है उसके बाद भी अभी तक हमारी एक मांग शासन की ओर से पुरी नहीं की गई है जिसके चलते हमें अनिश्चिलकाली हड़ताल पर जाने का निर्णय लेना पड़ा है और यह हड़ताल हमारी जब तक मांगें पूरी नहीं हो जाती है तब तक इसी तरह से जारी रहेगी। न्यु बहुउद्देशीय स्वास्थ्य संगठन की ब्लाक अध्यक्ष श्रीमती के. अजीत ने बताया कि श्रीमती के अजीत ने बताया कि हमारे द्वारा ८ मई से अपनी १२ सूत्रीय मांगों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है जिसमें हमारी प्रमुख मांगे वेतन विसंगति, पदनाम परिवर्तन व पदोन्नति सहित अन्य प्रमुख मांगे हैं। अपनी मांगों को लेकर हमारे द्वारा विगत १० वर्षों से लड़ाई लड़ी जा रही है परंतु शासन के द्वारा हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है इसे नजर अंदाज किया जाता है। श्रीमती अजीत ने बताया कि हमारी अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की कोई मंशा नहीं थी परंतु शासन के द्वारा मांगे पूरी नहीं किए जाने के कारण हमें मजबूरी में यह अनिश्चितकालीन हड़ताल करनी पड़ रही है हमारी मांग है कि शासन हमारी न्याय उचित मांगों को पूरा करें क्योंकि जब भी हमारे वरिष्ठ पदाधिकारी शासन से मुलाकात करते हैं तो हमें हमेशा आश्वासन ही मिलता हैं हमारी मांगे पूरी नहीं की जाती है इस बार हमारे द्वारा आर-पार की लड़ाई लड़ी जा रही है और जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती तब तक हमारी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी

इन मांगों को लेकर जारी है अनिश्चितकालीन हड़ताल
न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य संगठन के द्वारा की जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल स्वै’िछक सेवानिवृत्ति की आयु २५ से घटाकर २० वर्ष किये जाने, सीएचओ को जो इंसेंटिव १५ हजार दिया जा रहा है उसे हमारे संवर्ग में सामान रूप से दिये जाने, अनुकंपा नियुक्ति में प्रशिक्षण बाध्यता समाप्त करने व नियुक्ति के बाद विभागीय प्रशिक्षण दिये जाने, संविदा एवं आरसीएच, एएनएम को शीघ्र नियमित किये जाने, बीईई का नाम परिवर्तित कर खण्ड स्वास्थ्य विस्तार अधिकारी बोले जाने व एएनएम व एलएचव्ही को पूर्व की भांति नर्सिंग केडर के रूप में किये जाने सहित अन्य मांगों को लेकर हड़ताल की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here