न्यूजीलैंड आईसीसी विश्व कप की अंक तालिका में शीर्ष पर, देखें कहां हैं टीम इंडिया

0

न्यूजीलैंड नेआईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 की अंक तालिका में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। पांच अक्टूबर को गत चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले के साथ ही क्रिकेट के इस महासमर की शुरुआत हुई। इस पूरे टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच भारत के दस मैदानों पर कुल 48 मुकाबले खेले जाने हैं। सभी 10 टीमों को राउंड राबिन आधार पर एक-दूसरे से खेलना है। 45 मैचों के लीग चरण की शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी, जो 14 और 15 नवंबर को खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा, जिससे नया विश्व चैंपियन सामने आएगा।लीग चरण होने से प्रशंसकों की नजरें अंक तालिका में टीमों के अंकों के साथ ही नेट रनरेट पर रहेगा।न्यूजीलैंड दो मैचों में दो जीत के साथ अंक तालिका में चार अंक हासिल कर शीर्ष पर बनीं हुई है। उसका इस समय नेट रनरेट 1.958 है। पाकिस्तान के भी दो मैचों से चार अंक है और वह 0.927 के रनरेट के साथ दूसरे स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका दो अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीकी टीम का नेट रनरेट 2.040 है।

भारत एक जीत से दो अंकों और नेट रनरेट 0.833 से विश्व कप 2023 की अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। भारत को अपना अगला मैच अफगानिस्तान से 11 अक्टूबर को खेलना है। चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा। आस्ट्रेलिया इस तालिका में अभी सातवें और श्रीलंका आठवें स्थान पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here