बॉलीवुड सुपरस्टार अनुष्का शर्मा और इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली ने सिडनी में नया साल सेलिब्रेट किया। उन्हें ब्लैक कलर के ट्विन आउटफिट में हाथों में हाथ डाले सड़क पर टहलते हुए देखा गया। दोनों ने दोस्तों के साथ नाइट आउट का लुत्फ उठाया। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस वायरल वीडियो में Virat Kohli और अनुष्का शर्मा एक-दूसरे से बात करते हुए और टहलते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों ने ही ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी है। दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं। हालांकि, उनके साथ उनके बच्चे वामिका और अकाय नहीं हैं।
विदेश में बस गए हैं विराट और अनुष्का
विराट और अनुष्का ने साल 2017 में शादी की थी। दोनों बिजी शेड्यूल के बावजूद एक-दूसरे और परिवार के लिए वक्त निकालते हैं। अफवाह है कि अब वे विदेश शिफ्ट हो गए हैं और ज्यादातर वहीं पर ही रहते हैं