पंचायत चुनाव का शुरू हुआ प्रचार,किसी को मिला बरगद का पेड़ तो किसी के हिस्से में आया ब्लैक बोर्ड !

0

लालबर्रा में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 11 जून का दिन बहुत अधिक गहमागहमी वाला रहा जहां एक और जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत पादशाही सरपंच पद निर्विरोध निर्वाचित हो गया तो दूसरी और अन्य सभी पद के प्रत्याशी को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया, इसके साथ ही पंचायत चुनाव के चुनावी समर प्रचार-प्रसार की शुरुआत हो गई।

यह चुनाव गैर राजनीतिक दल के आधार पर हो रहे हैं इसलिए प्रत्याशियों को स्वतंत्र रूप से चुनाव चिन्ह दिए जा रहे हैं जिसमें किसी को बरगद, नारियल का पेड़, बाल्टी, हल, झोपड़ी सहित अन्य चुनाव चिन्ह मिले है।

जनपद पंचायत लालबर्रा अंतर्गत 66 ग्राम पंचायते आती है जिसमें १२८५ पंच, 66 सरपंच, 25 जनपद सदस्य पद के लिए प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन किया गया था जिसमें पंच के लिए २०७५, सरपंच के लिए ३३८ व जनपद सदस्य के लिए १०९ नामांकन पत्र जमा किये थे जिसमें नामांकन पत्रों की जांच में ३ पंच व २ सरपंच का नामांकन निरस्त किया गया था।

१० जून को नाम वापसी की कार्यवाही के दौरान ८ जनपद सदस्य, ९६ सरपंच पद के प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र वापस ले लिये । जिसके बाद लालबर्रा विकासखण्ड में ७०४ पंच, १ सरपंच ग्राम पंचायत पाथरशाही, १ जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक-१९ निर्विरोध चुने गये है।

इस तरह अब लालबर्रा जनपद पंचायत अंतर्गत ७६ सरपंच पद के लिए २७३, २४ जनपद सदस्य पद के लिए १०० एवं ५८१ पंच पद के लिए १२४६ प्रत्याशी मैदान में है और १,४१,३०४ मतदाता आगामी ८ जून को मतदान कर गांव की सरकार बनायेगें।

लालबर्रा विकासखण्ड में तृतीय चरण में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होना है जिसके लिए ८ जुलाई को मतदान किया जायेगा । ८ जुलाई को होने वाले मतदान के लिए नामांकन पत्रों की जांच, नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्हों का आबंटन होने के बाद अब प्रत्याशियों को लेकर तस्वीर साफ हो गई है। ७६ पंचायतों में गांव की सरकार बनाने के लिए २७३ उम्मीद्वारों के बीच जंग होगी यानि पंच, सरपंच व जनपद सदस्य के १६१८ प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here