देश में मौसम का अलग-अलग मिजाज नजर आ रहा है। कहीं बाढ़ जैसे हालात हैं तो कहीं मानसून के बेसब्री से इंतजार है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका यात्रा पर रवाना हो चुके हैं। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बुधवार को मनाया जाएगा, जिसकी तैयारियां देशभर में चल ही हैं। यहां पढि़ए आज की देश-दुनिया की बड़ी खबरें
पंचायत चुनाव 2023: ममता बनर्जी को सुप्रीम कोर्ट का झटका
West Bengal Panchayat Elections: सुप्रीम कोर्ट से पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को झटका लगा है। सर्वोच्च अदालत ने भी माना है कि प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनावों में हिंसा रोकना जरूरी है और इसके लिए केंद्रीय बलों की नियुक्ति की जा सकती है।कलकत्ता हाई कोर्ट ने भी केंद्रीय बलों की नियुक्ति को सही ठहराया था। बंगाल सरकार ने इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिसकी याचिका आज खारिज हो गई। शीर्ष अदालत ने राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) की भी खिंचाई की और कहा कि चुनाव कराना हिंसा का लाइसेंस नहीं हो सकता है। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराना राज्य चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है।
बालासोर ट्रेन हादसे में सिग्नल जेई आमिर खान परिवार समेत फरार
Balasore Train Accident: ओडिशा ट्रिपल ट्रेन हादसे की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बालासोर में सोरो सेक्शन सिग्नल जूनियर इंजीनियर के घर को सील कर दिया। बालासोर में किराए के मकान में रहने वाले इंजीनियर से जांच एजेंसी ने पूछताछ की थी, लेकिन वह अब अपने परिवार के साथ लापता हो गया है। इंजीनियर का नाम आमिर खान बताया गया है। बता दें, ट्रेन संचालन सुनिश्चित करने में सिग्नल जूनियर इंजीनियर महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। वह सिग्नल, ट्रैक सर्किट, पॉइंट मशीन और इंटरलॉकिंग सिस्टम सहित सिग्नलिंग में शामिल होता है।