पंत की हरकत से नाराज हुए कप्तान रोहित शर्मा, बीच मैच में ही विकेटकीपर को समझाया

0

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को सीरीज के चौथे टी20 मैच में 59 रन से हरा दिया। जीत के साथ टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त भी बना ली। मुकाबले में टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर 191 रन बनाए। इसके बाद विंडीज टीम 19.1 ओवर में 132 रन पर ही ऑलआउट हो गई। मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने 16 गेंदों पर 33 रन की तूफानी पारी खेली। इस बीच वह विकेटकीपर ऋषभ पंत पर नाराज भी दिखाई दिए।
दरअसल वेस्टइंडीज की पारी का 5वां ओवर था। वेस्टइंडीज 192 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा कर रहा था। अक्षर पटेल के उस ओवर की आखिरी गेंद पर विंडीज टीम के कप्तान निकोलस पूरन ने सिंगल चुराने की कोशिश की। हालांकि काइल मेयर्स रन लेने के मूड में नहीं थे और इसकारण भारत के पास रन आउट का मौका भी बन गया। काइल मेयर्स वापस नॉन-स्ट्राइकर छोर की तरफ दौड़ गए और पूरन के पास लौटने का वक्त नहीं बचा। इसके बाद संजू सैमसन ने गेंद उठाकर तुरंत पंत के पास फेंकी। हालांकि पंत गेंद को हाथ में लिए स्टंप्स के पास खड़े गए और उन्होंने रन आउट करने से पहले कुछ वक्त लगाया। यह देखकर रोहित उनके पास आए और गुस्से में कुछ बोलते नजर आए। पंत ने फिर उन्हें रन आउट किया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. भारत के लिए युवा पेसर अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट लिए जबकि आवेश खान को 2 विकेट मिले। मैन ऑफ द मैच आवेश को ही चुना गया। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए और 44 रन का योगदान दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here