बालाघाट(पदमेश न्यूज़)। बसंत पंचमी पर्व पर पंवार मांदी समिति का वार्षिकोत्सव और राजाभोज प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम 2 फरवरी को पंवार मंगल भवन में आयोजित किया गया। प्रात9 बजे से 11 बजे तक पूजा अर्चना, पुष्पसज्जा, रंगोली, कुर्सी दौड़ और जलेबी प्रतियोगिता के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जबकि दोपहर 02 बजे समाज के आराध्य, राजाभोज की प्रतिमा का अनावरण किया गया। जिसके बाद मंचीय कार्यक्रम में अतिथियों के हस्ते, बोर्ड परीक्षा 10 वीं एवं 12 वीं में उच्चतम अंक हासिल करने वाले समाज के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। इस दौरान अतिथि के तौर पर भूमि दानदाता हुमेन्द्र चौधरी, योगेश टन्टूलाल चौधरी, पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन, विवेक पटेल, सांसद प्रतिनिधि खीरसागर पारधी, विहिप क्षेत्रीय पदाधिकारी ललित पारधी, नपा उपाध्यक्ष योगेश बिसेन, केन्द्रीय बैंक महाप्रबंधक आर.सी. पटले, रिटायर्ड अधीक्षक अभियंता आर.पी. ठाकरे, प्राचार्य डॉ. युवराज राहंगडाले, प्रो. प्रतिमा पटले, जिला पंचायत सदस्य डुलेन्द्र ठाकरे सहित अन्य अतिथि और सामाजिक बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।
राजा भोज की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके संघर्षों का किया बखान
पंवार मंगल भवन में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान समस्त अतिथियों की प्रमुख उपस्थिति में राजा भोज की प्रतिमा का अनावरण किया गया। जहां उपस्थित सामाजिक बंधुओ ने बारी बारी से राजा भोज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जयकारे लगाए, वही उपस्थित पदाधिकारियों ने राजा भोज की जीवनी पर प्रकाश डालकर, समाज व देश के लिए दिए गए उनके योगदान का बखान कर उनके संघर्षों को याद किया, तो वही एक दूसरे को राजा भोज जयंती और बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी। आपको बताए कि पवार समाज द्वारा प्रतिवर्ष बसंत पंचमी के अवसर पर राजा भोज की जयंती मनाई जाती है जहां बरसों से चली आ रही इस परंपरा को आगे बढ़ते हुए इस वर्ष भी विभिन्न कार्यक्रमों के साथ बसंत पंचमी के अवसर पर राजा भोज जयंती मनाई।जहा देर शाम कार्यक्रम का समापन किया गया।
समाज के सभी लोगों के सहयोग से किया गया सफल आयोजन- रिनायत
आयोजित कार्यक्रम को लेकर की गई चर्चा के दौरान पंवार मांदी समिति अध्यक्ष दिलीप रिनायत ने बताया कि बसंत पंचमी पर प्रतिवर्ष, सामाजिक एकजुटता के साथ पंवार समाज कार्यक्रम का आयोजन करता है, इस वर्ष, सामाजिक मंगल भवन में समाज के आराध्य राजाभोज की प्रतिमा का अनावरण किया गया। यह वार्षिक उत्सव प्रतिवर्ष जनवरी या फरवरी के पहले सप्ताह में आयोजित किया जाता है आज बसंत पंचमी की शुभ बेला पर वार्षिक उत्सव के साथ-साथ राजा भोज की प्रतिमा का अनावरण भी किया गया है इसमें समाज के राजनीतिक शासकीय अधिकारी कर्मचारी किसान युवा महिलाएं सभी लोग उपस्थित हुए हैं। यह हमारे बालाघाट के लिए गौरव का विषय है। विगत वर्ष किन्ही कारणों के चलते यह कार्यक्रम नहीं हो सका था। इस वर्ष समस्त सामाजिक बन्धुओ के सहयोग से कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया है।