टेलीविजन का चर्चित रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 1000 वां एपिसोड जल्द ही प्रसारित होने वाला है। इस खास एपिसोड को जो प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें अमिताभ बच्चन अपने परिवार के साथ दिखाई दे रहे हैं। साथ ही जया बच्चन सहित परिवार के अन्य सदस्य अमिताभ बच्चन की खिंचाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं। प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि एपिसोड के दौरान जया बच्चन भी वीडियो कॉल के जरिए शामिल होती है और बिग-बी से जुड़ी कई पोल खोलती है। बिग बी के घर के अंदर कई राज पोती नव्या नवेली और बेटी श्वेता भी सभी के सामने उजागर कर देते हैं।
जया बच्चन बोलीं, तुम झूठ बोलते अच्छे नहीं लगतेइस हंसी मजाक के दौरान जया बच्चन भी अमिताभ बच्चन को खूब घेरती है। जब अमिताभ बच्चन कहते हैं कि जय, तुम कितनी अच्छी लग रही हो तो जया बच्चन अमिताभ से कहती हैं कि , ‘झूठ बोलते हुए तुम अच्छे नहीं लगते।’ इन झलकियों से साफ है कि इस कड़ी में अमिताभ से जुड़े और भी कई राज सामने आने वाले हैं।