पटना सिविल कोर्ट में आज (शुक्रवार) को बम ब्लास्ट हो गया। इससे अदालत परिसर में अफरातफरी मच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कदमकुआं पुलिस स्टेशन से सब इंस्पेक्टर विस्फोटक समान लेकर अदालत पहुंचा था। कोर्ट परिसर में विस्फोटक को टेबल पर रखकर कागजी कार्रवाई कर रहा था। तभी बलास्ट हो गया। इस घटना में दरोगा को मामूली चोट आई है। वहीं हादसे के बाद पुलिस के आलाधिकारी सिविल कोर्ट पहुंच चुके हैं। मामले की जांच जारी है।
जानकारी के अनुसार कदमकुआं थाने के सब इंस्पेक्टर पटना सिविल अदालत में सबूत के तौर पर एक बम लाए थे। यह बम बीते दिनों शहर के पटेल छात्रावास से बरामद हुआ था। जिसे कोर्ट में सबूत के तौर पर पेश करने को लेकर लाया गया था। अदालत में सुनवाई से पहले इंस्पेक्टर विस्फोटक को टेबल पर रखकर कागजी खानापूर्ति कर रहे थे। इस दौरान टेबल पर रखा बम फट गया। इस घटना में पुलिस अधिकारी भी जख्मी हो गए। जिन्हें उपचार के लिए पीएमसीएच में एडमिट कराया गया है।
एएसआई के दाहिने हाथ में चोट आई
घटना के संबंध में पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि कदमकुआ पुलिस स्टेशन के एएसआई मदन सिंह के दाहिने हाथ में चोट आई है। हालांकि इस हादसे में किसी अन्य शख्स के घायल होने की सूचना नहीं है। पटना के सिविल कोर्ट में लो इंटेंसिटी ब्लास्ट की सूचना है। बता दें पीरबहोर स्टेशन से सिविल कोर्ट कुछ कदमों की दूरी पर स्थित है। घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।