प्रदेश सरकार की वादा खिलाफी से नाराज पटवारी ने 28 अगस्त को मध्य प्रदेश पटवारी संघ के प्रांतीय आह्वान पर अपना बस्ता तहसील में सोप कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। आपको बताए की वेतनमान बढ़ाने, समयमान वेतन दिए जाने, भत्ते में बढ़ोतरी किए जाने और प्रमोशन देने सहित वर्षों से लंबित अपनी विभिन्न मांगे पूरी ना होने से मध्य प्रदेश पटवारी संघ प्रदेश सरकार से खासा नाराज है ।अपनी मांगों का ध्यान आकर्षण करवाने के लिए मध्य प्रदेश पटवारी संघ के प्रांतीय आव्हान पर 21 अगस्त से चरणबद्ध सामूहिक हड़ताल शुरू कर दी है ।जहां 21 अगस्त को सरकारी ग्रुप से लेफ्ट होकर ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार करने के बाद आज 23 अगस्त बुधवार से अपने कार्यालय में ताला जड़कर जिले के सभी पटवारी तीन दिनों के सामूहिक अवकाश पर चले गए।इस चरणबद्ध आंदोलन के बाद भी प्रदेश सरकार के द्वारा कोई निर्णय न लेने पर 28 अगस्त पटवारीयो द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी गई है। प्रदेश सरकार से नाराज चल रहे पटवारी ने बताया कि 2007 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सनावद खरगोन में पटवारी के प्रति सम्मेलन में वेतनमान उन्नयन की घोषणा की गई थी जो आज दिनांक तक लंबित है। इस घोषणा की वजह से पटवारी में काफी रोज है प्रदेश सरकार को ध्यान आकर्षण करवाने के बाद भी कोई निर्णय लेने की वजह से सोमवार से अनुचित कालीन हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य हो गए।
हमारी सिर्फ एक ही मांग पटवारी का ग्रेड पे 2800 किया जाए= अरुण बिरनवार
अरुण बिरनवार ने बताया कि प्रदेश सरकार का ध्यान आकर्षण करवाने के लिए विगत दो माह से आवेदन निवेदन किया गया है हर मंत्री हर विधायक तिरंगा रैली तमाम धरना प्रदर्शन किया गया है लेकिन प्रदेश सरकार के द्वारा हमारे लिए अडीयल रवैया है। इसलिए ज्ञापन के अनुसार 28 अगस्त से संपूर्ण मध्य प्रदेश में पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं इस हड़ताल के लिए शासन प्रशासन जिम्मेदार है हमारी सिर्फ एक ही मांग है हमारा ग्रेड पे 2800 किया जाए और हमारी जो 5 सूत्रीय मांग है सरकार उन पर ध्यान दे। सरकार को अगर देना ही रहता तो यह महा पंचायत बुलाकर पटवारियों को सौगात दे देता। लेकिन यह समझ नहीं आ रहा है कि सरकार से पटवारी वर्क और राजस्व वर्ग से क्या दुश्मनी है सभी विभागों के कर्मचारियों को महापंचायत में बुलाकर उनकी मांगों को सुनी गई और समस्या का निराकरण किया गया है लेकिन 25 वर्षों से मांग करने के बाद भी हमारा ग्रेड पे नहीं बढ़ाया गया है आज से हमारी अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ हुई है यह हड़ताल प्रतिदिन उग्र होती रहेगी।
जितना काम करते हैं उसके हिसाब से वेतन मिलना चाहिए = अभिलाषा वाडिवा
अभिलाषा वाडिवा ने बताया कि आज से हम लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है आज हम अपना बस्ता तहसील में सोप रहे हैं। क्योंकि हमारी एक ही मांग है 2800 ग्रेड पे किया जाए 25 वर्षों से मांग की जा रही थी सभी विभागों का ग्रेड पे में उन्नयन किया गया है लेकिन पटवारी विभाग का नहीं किया गया है। आज तहसील में नक्शा खसरा जितना भी अभिलेख है वह सारी चीज सोप रहे हैं पटवारी के द्वारा काफी वर्क किया जाता है लेकिन उस हिसाब से वेतन नहीं मिलता।