नगर के तहसील कार्यालय में कार्यरत समस्त पटवारी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। जिनके द्वारा 29 अगस्त से तहसील कार्यालय में पंडाल लगाकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश पटवारी संघ के आव्हान पर पूरे प्रदेश में पटवारी के द्वारा वर्तमान में अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है। जिनके द्वारा यह हड़ताल उनका वेतन जो वर्ष 1998 के बाद से आज तक नहीं बढ़ाया गया है और ना ही समयमान वेतन दिया गया पदोन्नति भत्ते में बढ़ोतरी किसी प्रकार से नहीं की गई है। जिसको लेकर कई वर्षों से मध्य प्रदेश पटवारी संघ के द्वारा शासन प्रशासन से मांग की जा रही है परंतु शासन प्रशासन के द्वारा इस और किसी प्रकार से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वहीं पूर्व में किए गए आंदोलन में राजस्व विभाग के मंत्री के द्वारा 2800 पे ग्रेड दिए जाने का लिखित आश्वासन दिया गया था जिस पर सरकार के द्वारा वर्तमान तक अमल नहीं किया गया है साथ ही अन्य विषयों को लेकर मध्य प्रदेश पटवारी संघ वारासिवनी के द्वारा पूर्व में जिला स्तर पर जिला संगठन के साथ कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर उनकी मांगों को पूरा करने के लिए कहां गया था। वही चरण बध तरीके से आंदोलन की रणनीति बताई गई थी कि इसके लिए शासन प्रशासन जिम्मेदार होगा परंतु उसके बाद भी मांगों पर किसी प्रकार से ध्यान न देने पर मध्य प्रदेश पटवारी संघ के आवाहन पर 28 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ कर दी गई है। ऐसे में 29 अगस्त से वारासिवनी तहसील परिसर में पटवारी संघ के द्वारा टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन कर शासन प्रशासन से मांग की जा रही है कि राजस्व विभाग में केवल पटवारी के साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया जा रहा है जबकि सभी अधिकारी कर्मचारियों को समय पर समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है परंतु हमें वंचित रखा जा रहा है तो हमे भी लाभ दिया जाये। पद्मेश से चर्चा में मध्य प्रदेश पटवारी संघ सदस्य गिरधारी भगत ने बताया कि वर्ष 1998 से हमारे वेतन वृद्धि नहीं की गई है जबकि राजस्व विभाग में पदस्थ अन्य अधिकारी कर्मचारियों की वेतन वृद्धि की जा रही है पर हमारे साथ दूजा व्यवहार किया जा रहा है। जिसको लेकर हमारे द्वारा पूर्व में तीन दिवसीय सामूहिक अवकाश की गई थी परंतु फिर भी हमारी मांगों को पूर्ण न करने पर हम अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं फिर भी यदि हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो आगे और कड़े कदम उठाए जाएंगे। इस अवसर पर पटवारी संघ पदाधिकारी सदस्य मौजूद रहे।