पड़ोसी द्वारा लाठी से की गई मारपीट में घायल व्यक्ति पहुंचा जिला अस्पताल

0

लालबर्रा थाना अंतर्गत ग्राम कामथी खमरिया में एक व्यक्ति को उसी के पड़ोसी ने सिर में लाठी से मारपीट कर घायल कर दिया। घायल व्यक्ति दिवाकर पिता पूनाराम कुर्व 32 वर्ष को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिवाकर अपने पिता पूनाराम के साथ खेती किसानी के अलावा वह ईट जुदाई का काम करता है
दिवाकर की शादी हुई थी किंतु पत्नी मायके में रहती है। दिवाकर के पड़ोस में ही गज्जू शरणागत अपने परिवार के साथ रहता है
गज्जू शरणागत और दिवाकर का पिता दोनों साथ में कवेलू जाने जाते थे। 2 जुलाई की रात्रि दिवाकर का पिता पूनाराम घर में नहीं था। तब वह अपने पिता को ढूंढते हुए पड़ोसी गज्जू शरणागत के घर चला गया और पूछा कि पिताजी आए हैं क्या। तभी गज्जू शरणागत दिवाकर को गाली गलौज करने लगा। किसी को लेकर के दोनों के बीच बहस हुई थी। इसके बाद दिवाकर जाने लगा तभी गज्जू शरणागत लाठी लेकर आया और दिवाकर को मारपीट कर दिया सिर में चोट लगने से दिवाकर घायल बेहोश हो गया था। जिसे बीच बचाव के बाद लालबर्रा के अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल बालाघाट रिफर किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here