पति के लेने आने के पूर्व ही एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना चांगोटोलाटोला थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम पादरीगंज में हुई।चांगोटोला पुलिस ने पादरीगंज के जंगल से नवविवाहिता श्रीमती प्रतिमा पति अतर सिंह उइके 18 वर्ष ग्राम पादरीगंज निवासी की लाश बरामद की और जिला अस्पताल बालाघाट में पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिया है इस नवविवाहिता ने किस वजह से फांसी लगाकर आत्महत्या की स्पष्ट नहीं हो पाया है।
आगे जांच परसवाड़ा एसडीओपी सतीश साहू द्वारा की जा रही है
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पादरीगंज में प्रतिमा अपनी दादी के साथ रहती थी ।जिसके पिता धनलाल धुर्वे की 12 वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है। इसके बाद उसकी मां अनिता धुर्वे ने दूसरी शादी कर ली। जो अपने पति सचिन श्यामकुवर के साथ परसवाड़ा गोंदिया में रहती है और मजदूरी करती है जिनका एक 6 वर्ष का बेटा भी है। प्रतिमा अपनी दादी के साथ रहकर खेती करती थी। जिसकी करीब 7 एकड़ कृषि भूमि बताई गई है। 19 मार्च को प्रतिमा की शादी उसकी दादी और गांव वालों ने मिलकर अतर सिंह उइके ग्राम जेवनारा थाना नैनपुर जिला मंडला निवासी के साथ सामाजिक रीति रिवाज से की थी। इस शादी में प्रतिमा की माँ अनिता अपने दूसरे पति के साथ आई थी जिसने दहेज खरीदी करीब 18 हजार रुपये शादी में खर्च की थी। शादी के बाद प्रतिमा अपने ससुराल में ही रहती थी। बताया गया है कि गुरुवार को प्रतिमा अपने पति अंतरसिंह के साथ अपने मायके पादरीगंज आई थी। अतर सिंह प्रतिमा को छोड़कर अपने घर चला गया था और उसने शनिवार 20 अप्रैल को लेने आने बोला था। 20 अप्रैल को प्रतिमा ने अपने पति के साथ ससुराल जाने की तैयारी कर ली थी। किंतु पति अतरसिंह के आने के पहले प्रतिमा अचानक लापता हो गई। रात्रि में भी घर वापस नहीं आई। परिवार के लोगों ने गांव मोहल्ले पड़ोस में खोजबीन किया। किंतु प्रतिमा नहीं मिली ।21 अप्रैल को सुबह जब बकरी चराने वाले पादरीगंज काष्टागार के पीछे पहाड़ी जंगल बकरी चराने गये थे तब उन्होंने पेड़ के नीचे प्रतिमा की लाश देखी गई। प्रतिमा ने पेड़ में दुपट्टा बांध कर फांसी लगाई थी किन्तु दुपट्टा टूटने से प्रतिमा नीचे गिर गई थी। बकरी चराने वालो ने प्रतिमा के परिवार वालो को जाकर बताये ।खबर मिलते ही प्रतिमा के परिवार के अलावा गाँव के लोग और पति अतरसिंह भी मौके पर पहुँच गये । सूचना मिलने पर परसवाड़ा एसडीओपी सतीश साहू, चांगोटोला थाना प्रभारी अविनाश कुमार राठौर अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे, जिला मुख्यालय से पहुंची एफएसएल टीम ने मौके पर जांच पड़ताल की। तहसीलदार श्री अहिरवार ने नवविवाहिता प्रतिभा उइके की लाश का पंचनामा कार्यवाही की जिसके बाद लाश पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल बालाघाट भिजवायी गई। जहा प्रतिमा की लाश का एक्सरे करवाने के बाद चिकित्सको की टीम द्वारा पोस्टमार्टम किया गया। जिसके बाद प्रतिमा की लाश अंतिम संस्कार हेतु उसके परिजनों को सौंप दिया गया। जानकारी के मुताबिक प्रतिमा को ससुराल और मायके में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं थी। किंतु उसके बाद भी उसने किस वजह से फांसी लगाकर आत्महत्या की अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। आगे मर्ग जांच परसवाड़ा एसडीओपी सतीश साहू द्वारा की जाएगी।