रूपझर थाने की डोरा पुलिस चौकी क्षेत्र में आने वाले ग्राम खुड्डीपुर अपने मायके में आई एक महिला अपने पति को सोता छोड़कर बिना बताए चली गई। रूपझर पुलिस ने बिना बताए घर से जाने वाली महिला श्रीमती श्यामा बाई पति अनिल तेकाम 27 वर्ष ग्राम फंडकी निवासी की मां श्रीमती शूर्मिला पति महासिह आर्मो 45 वर्ष द्वारा की गई रिपोर्ट पर उसकी तलाश शुरू की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खुड्डीपुर निवासी श्यामा बाई का विवाह ग्राम फड़की निवासी अनिल तेकाम के साथ सामाजिक रीति रिवाज से 2019 में लॉकडाउन के समय हुआ था। शादी के बाद श्यामा भाई अपने ससुराल ग्राम फडकी में अच्छे से रहती थी । 21 नवंबर 2020 को श्यामा बाई अपने पति अनिल तेकाम के साथ अपने मायके खुड्डीपुर आई थी। रात्रि में खाना खाने के बाद दोनों पति पत्नी घर में सोए थे। 22 नवंबर को प्रातः जब परिवार के लोग सोकर उठे तब श्यामा बाई अपने पलंग में नहीं थी। जो अपने पति को सोता छोड़कर बिना बताए कही चली गई। श्यामा बाई की तलाश उसके पति अनिल टेकाम और मां शूर्मिला ने पास पड़ोस एवं रिश्तेदारी में किंतु उसका कोई पता नहीं चला। 29 नवंबर को शूर्मिला बाई ने अपनी बेटी श्यामा बाई के घर से बिना बताए चले जाने की रिपोर्ट डोरा पुलिस चौकी में की थी डोरा पुलिस ने गुम इंसान कायम कर श्यामा बाई की तलाश शुरू की है।