इंदौर,Indore Crime News। रेसकोर्स रोड सुखसागर अपार्टमेंट में रहने वाली 65 वर्षीय प्रेमलता पत्नी तेजपाल भंडारी ने अपने ही पति के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया।
पत्नी ने तुकोगंज थाना पुलिस को बताया कि पति दूसरी महिलाओं के साथ घूमते रहते हैं। मना करने पर झगड़ा करते रहते हैं। इस बात को लेकर कई बार झगड़ा हो चुका है, इसके बावजूद भी पति मानने के लिए तैयार नहीं हैं। बुधवार को पति का मोबाइल कहीं खो गया था। बहुत ढूंढने के बाद भी नहीं मिला। उन्होंने मोबाइल के बारे में पूछा तो पत्नी ने कहा कि जिन महिलाओं के साथ घूमते हो, उन्हीं में से किसी के बैग में रह गया होगा। इस बात को लेकर वे गालियां देते हुए मारपीट करने लगे। मना किया तो मुक्कों से पीटा। इसके बाद थाने में शिकायत कर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।
मजदूरी मांगी तो पीटा
ग्राम बिहाड़िया के एकता नगर में रहने वाले 32 वर्षीय एजाज पुत्र अब्दुल ने आरोपित ठेकेदार सीताराम के खिलाफ तिलक नगर थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक एजाज ने बताया कि वह बुधवार को छोटा राजवाड़ा में ठेकेदार से मजदूरी के बाकी बचे रुपये लेने के लिए गया था। इस पर ठेकेदार रुपये देने से मना करने लगा। वह गालियां देने लगा। उससे कहा भी कि बचे हुए रुपये क्यों नहीं दे रहे हो, तो उसने गालियां देने शुरू कर दी। विरोध किया तो वह मारपीट करने लगा। उसने बेरहमी से पीटा। इसके बाद पुलिस को शिकायत की और मारपीट का केस दर्ज करवाया।