पति द्वारा भरण पोषण के लिए राशन, रुपए नहीं देने और मारपीट करने से परेशान महिला ने मानसिक तनाव में आकर चूहा हमार दवाई का सेवन कर लिया ।चूहा मार दवाई के सेवन से अस्वस्थ महिला श्रीमती उषा पति सुनील आश्वले 40 वर्ष को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उषा आश्वले मूल रूप से लालबर्रा की रहने वाली है जो बालाघाट नगर के वार्ड नंबर 28 में अपने बच्चों के साथ किराए से रहती है। जिसका पति सुनील आश्वले ड्राइवर है
किंतु सुनील आश्वले पिछले 1 साल से अपनी पत्नी और बच्चों के साथ न रहकर किसी अन्य महिला के साथ रहता है और कभी-कभी बच्चों से मिलने आता है। किंतु बच्चों को और पत्नी को राशन खरीदने के लिए रुपए नहीं देता। जिसके कारण ऊषा आश्वले दूसरे घरों में जाकर घरेलू काम करती है । और अपने और बच्चों का भरण पोषण करती है ।जिसके दो बच्चे हैं जिसमें एक लड़की 13 साल की है और एक बेटा 11 साल का है। दोनों बच्चे पढ़ाई करते हैं ।बताया गया है कि सुनील आश्वले द्वारा राशन पानी के लिए रुपए नहीं देने के कारण उषा आश्वले मानसिक तनाव में चल रही थी। 5 नवंबर को 4:00 बजे उषा आश्वले ने अपने पति सुनील आश्वले को फोन लगाई।किंतु सुनील आश्वले ने फोन नहीं उठाया । पति सुनील आश्वले द्वारा फोन नहीं उठाने पर उषा आश्वले ने गुस्से में आकर घर में रखी चूहा मार दवाई का सेवन कर लिया। चूहा मार दवाई का सेवन करने पर उषा आश्वले उल्टी करने लगी थी जिसे उसकी बेटी ने 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती की।