जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम हीरापुर मे रामकली बाई मेरावी 38 वर्ष की हत्या करके फरार उसके पति कृपाल सिंह मेरावी 40 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
30 मई की शाम को रामकली बाई गांव में ही अपनी रिश्तेदारी की बारात जाने तैयार हुई थी।किंतु कृपाल मेरावी ने रामकली बाई को बारात में जाने से मना किया था। इस बात पर दोनों पति-पत्नी के बीच जमकर विवाद होने लगा और कृपाल मेरावी रामकली बाई को लाठी से मारपीट करने लगा। बेदम पिटाई से सिर हाथ पैर में गंभीर चोट लगने से रामकली बाई की घर में ही मौत हो गई थी।