पत्नी के अंतिम संस्कार पर फूट-फूटकर रोए Vijay Raghavendra, ‘केजीएफ’ स्टार Yash ने कसकर लगा लिया गले

0

कन्नड़ एक्टर विजय राघवेंद्र की पत्नी स्पंदना का हाल ही हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया था। 9 अगस्त को स्पंदना का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान विजय राघवेंद्र फूट-फूटकर रोने लगे। पत्नी को अंतिम विदाई देते वक्त उनकी आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। तब ‘केजीएफ’ स्टार यश ने विजय राघवेंद्र को गले लगाकर शांत कराया।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पत्नी स्पंदना की अंतिम विदाई के वक्त विजय राघवेंद्र ज़ार-ज़ार रोए जा रहे हैं, और यश उन्हें चुप करा रहे हैं। इस वीडियो को देख फैंस का दिल भी पसीज गया। वो भी विजय राघवेंद्र को हिम्मत देने लगे

7 अगस्त को स्पंदना की मौत, बेंकॉक में पोस्टमॉर्टम

स्पंदना का 7 अगस्त को निधन हो गया था। तब वह परिवार के साथ बैंकॉक में थीं। वहीं पति विजय राघवेंद्र अपनी एक फिल्म के प्रमोशन के काम से बेंगलुरू में थे। जैसे ही विजय को पत्नी की मौत की खबर मिली, उन्होंने प्रमोशनल इवेंट टाल दिया। स्पंदना का पोस्टमॉर्टम बेंकॉक में किया गया और उनके पार्थिव शरीर को बेंगलुरू स्थित उनके पिता के घर लाया गया।

वहां उनके करीबियों और कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने अंतिम दर्शन किए। विजय राघवेंद्र और स्पंदना ने 2007 में शादी की थी। लेकिन शादी की 16वीं वेडिंग एनिवर्सरी से 19 दिन पहले ही स्पंदना इस दुनिया को अलविदा कह गईं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here