नगर मुख्यालय के बालाघाट रोड़ स्थित जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा लालबर्रा में ११ दिसंबर को प्रात: ११ बजे बालाघाट बुढ़ी निवासी युवक अमन पटेल ने अपने आप को बालाघाट का बड़ा पत्रकार बताते हुए जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के शाखा प्रबंधक एवं कर्मचारियों के साथ गंदी गाली गलौच व अभद्र व्यवहार कर शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए बैंक में उत्पाद मचाने लगा। जिसकी जानकारी तत्काल बैंक के कर्मचारियों ने लालबर्रा पुलिस को दी गई जिसके बाद लालबर्रा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को पकडक़र थाना लेकर गई। पुलिस ने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के शाखा प्रबंधक राजेश दुबे की शिकायत पर युवक अमन पटेल के खिलाफ भादवि. की धारा ३५३, २९४ के तहत मामला पंजीबध्द कर जांच शुरू कर दी है। आपकों बता दे कि ग्राम पंचायत बबरिया निवासी कविता पति दीनदयाल चौहान बालाघाट बुढ़ी निवासी अमन पटेल के साथ ११ दिसंबर को प्रात: ११ बजे एटीएम कार्ड खराब होने की शिकायत लेकर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा लालबर्रा पहुंची थी और बैंक में भीड़ अधिक होने के कारण बैंक के कर्मचारियों ने महिला को कुछ देर इंतजार करने के लिए कहा। इसी दौरान महिला के साथ आये अमन पटेल नामक युवक के द्वारा अपने आप को बालाघाट का बड़ा पत्रकार बताते हुए मोबाईल से वीडिय़ों बनाते हुए बैंक में हंगामा करने लगा एवं तुम लोग ऐसे ही शासन का पैसा खाते हो कहकर बैंक कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार एवं गाली-गलौच करते हुए शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने लगा जिससे कर्मचारी भयभीत हो गये और उन्होने तत्काल इसकी शिकायत लालबर्रा पुलिस से की। जिस पर लालबर्रा पुलिस ने युवक को उठाकर थाना लेकर पहुंची और युवक से पुलिस द्वारा पुछताछ करने पर उसने अपना नाम अमन पटेल वार्ड नं. ११ बूढ़ी बालाघाट निवासी बताया और पत्रकार होने की बात कही गई परन्तु पुलिस को संदेह होने पर उसके आधार कार्ड एवं अन्य दस्तावेजों की जांच की गई तो उसका मूल निवास जालौंद उत्तरप्रदेश पता चला जो संदेह के घेरे में आता है। वहीं बताया जा रहा है कि जालौंद उत्तरप्रदेश का रहने वाले युवक अमन पटेल विगत ३-४ वर्ष से बालाघाट में किराये के कमरे में रहे रहा है। साथ ही जिस महिला के साथ वह जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा लालबर्रा पहुंचा था उस महिला से पुलिस ने पुछताछ की तो महिला के बयान भी अलग-अलग आ रहे थे जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अमन पटेल बैंक में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने आया होगा परन्तु शाखा प्रबंधक एवं बैंक कर्मचारियों की सूझ-बूझ के चलते बड़ी घटना होने से रूक गई। वहीं लालबर्रा पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला पंजीबध्द कर लिया है एवं युवक से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया है।
दूरभाष पर चर्चा में थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा ने बताया कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा लालबर्रा के प्रबंधक ने शिकायत की थी कि बैंक में एक युवक बालाघाट का बड़ा पत्रकार बताकर हंगामा मचाने के साथ ही कर्मचारियों के साथ गाली-गलौच कर अभद्र व्यवहार कर रहा है जिसके बाद बैंक पहुंचकर युवक को धरदबोच लिया गया और थाना लाकर पुछताछ की गई जिसने अपना नाम अमन पटेल पिता धीरेन्द्र पटेल वार्ड नं. ११ बूढ़ी बालाघाट बताया जिसके आधार कार्ड एवं अन्य दस्तावेजों की जांच की गई तो वह जालौंद उत्तरप्रदेश का रहने वाला है जो विगत ३ से ४ साल से बालाघाट में किराये के कमरे में रहे रहा है, शाखा प्रबंधक की शिकायत पर अमन पटेल के खिलाफ भादवि. की धारा ३५३, २९४ के तहत मामला पंजीबध्द किया गया है एवं युवक से पूछताछ करने के बाद उसे छोड़ दिया गया है।