पत्रकार मिलिंद ठाकरे पर मोटरसाइकिल सवार दो नकाबपोश ने चाकू से किया हमला

0

बालाघाट नगर के गोंदिया होटल मिड डाऊन के पास मोटरसाइकिल सवार दो नकाबपोश ने पत्रकार मिलिंद ठाकरे पर चाकू से हमला कर कर दिए। 7 अप्रैल को दिनदहाड़े 3:30 बजे करीब यह घटना उस समय हुई जब पत्रकार मिलन ठाकरे अपनी स्कूटी में हनुमान चौक से अंबेडकर चौक तरफ आ रहे थे। मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्ति द्वारा की गई चाकू बाजी में घायल पत्रकार मिलिंद ठाकरे 38 वर्ष को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है ।वही उनके द्वारा की गई रिपोर्ट पर कोतवाली ने मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड नंबर 32 प्रभुतम नगर निवासी पत्रकार मिलिंद ठाकरे दैनिक अखबार राष्ट्रबाण से जुड़े हुए हैं। 7 अप्रैल को 3:30 बजे करीब मिलिन्द ठाकरे अपनी स्कूटी मैं हनुमान चौक से अंबेडकर चौक की ओर आ रहे थे। तभी पीछे से एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल में सवार दो व्यक्ति उनका पीछा करते पहुंचे। दोनों व्यक्ति मुंह में गमछा बांधे हुए थे। दोनों व्यक्ति मिलिंद ठाकरे को अश्लील गालियां देने लगे और कहने लगी की तू बहुत बड़ा पत्रकार बनता है। तब मिलिंद ठाकरे ने उन्हें बोला कि मुझे क्यों गाली दे रहे हो क्या बात है और दोनों ने उन्हें रुकने के लिए बोले तभी मिलिंद ठाकरे ने अपनी स्कूटी धीमी किया और इसी दौरान मोटरसाइकिल के पीछे बैठ व्यक्ति ने चाकू निकाला और मिलिंद ठाकरे चाकू से वार कर दिया। चाकू का वार मिलिंद ठाकरे के बायी जांघ में पीछे तरफ लगा। इस दौरान वे स्कूटी सहित गिर गए। गिरने से उनके पैर के घुटने एवं दाहिनी तरफ पैर में चोट लगी। जिसके बाद दोनों व्यक्ति मिलिंद ठाकरे को जान से मारने की धमकी देकर मोटरसाइकिल से अंबेडकर चौक की ओर भाग गए ।इसके बाद मिलिंदठाकरे ने इस घटना के संबंध में अपने साथियों को फोन करके बताया। मोटरसाइकिल सवार दो नकाबपोश व्यक्ति द्वारा की गई चाकू बाजी में घायल पत्रकार मिलिंद ठाकरे अपने साथियों के साथ रिपोर्ट करने के लिए कोतवाली पहुंचे। कोतवाली पुलिस घायल पत्रकार मिलिंद ठाकरे जिला अस्पताल लाकर भर्ती करवाये और उनके द्वारा लिए गए बयान के आधार पर मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात नकाबपोश व्यक्ति के विरुद्ध धारा 351(3) 115(2) 118(1) 296 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here