पनबिहरी प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय वि.वि. सेवा केन्द्र में ब्रम्हाभोज एवं मुरली का हुआ आयोजन

0

नगर मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत पनबिहरी स्थित प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में ३ मार्च को ब्रम्हा भोज एवं मुरली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बालाघाट की ब्रम्हकुमारी माधुरी बहन एवं अन्य बहनों एवं भाईयों की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर सर्वप्रथम उपस्थितजनों ने परमपिता परमेश्वर के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलि कर माल्यार्पण किया तत्पश्चात मुरली कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। जिसमें सभी उपस्थितजनों ने मुरली पढक़र परमात्मा परमेश्वर शिव बाबा को याद कर धार्मिक ज्ञान प्राप्त किये। जिसके बाद पुरूषोत्तम सोलंकी के द्वारा पूर्व संकल्पों को पूरा करते हुए ब्रम्हाभोज का आयोजन किया गया और सभी ने ब्रम्हाभोज ग्रहण कर धर्मलाभ अर्जित कियेे। इस ब्रम्हाभोज एवं मुरली कार्यक्रम के अवसर पर विविध धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित ब्रम्हाकुमारी बहनों के द्वारा ब्रम्हा भोज के महत्व को सरलतम रूप से रखते हुए वर्तमान परिवेश में ब्रम्हा भोज क्यों करना चाहिए, इसका महत्व क्या है एवं शरीर में यह भोजन किस प्रकार से कार्य करता है उसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए परमपिता परमात्मा शिव बाबा के बताये गये सत्य के मार्ग पर चलने की बात सभी से कही गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here