पबजी बनाने वाली कंपनी ने भारत में लॉन्च किया नया गेम, जानिए क्या है खास

0

पबजी भारतीय गेमिंग इंडस्ट्री का ऐसा गेम है। जिसने लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाकर रखा है। इस मोबाइल गेम्स को बनाने वाली क्राफ्टन ने अब भारत में नया गेम जारी किया है। इसे डिफेंस डर्बी (Defence Derby) गेम के नाम से लॉन्च किया गया है। यह गेम गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।

प्रीव्यू वर्जन हुआ रोलआउट

डिफेंस डर्बी गेम क्राफ्टन (Krafton) द्वारा जारी किया गया है। जिसे स्टूडियो राइजिंगविंग्स द्वारा डेवलप किया गया है। कंपनी ने फिलहाल गेम का प्रीव्यू वर्जन की रोलआउट किया है, जो अर्ली एक्सेस के लिए उपलब्ध है। डिफेंस डर्बी के इस प्रीव्यू वर्जन को 11 मई तक गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

4 लोग मिलकर खेल सकते है गेम

बता दें डिफेंस डर्बी गेम पबजी और बीजीएमआई से अलग है। यह एक रणनीति है। इसमें प्लेयर्स को सेफ्टी के लिए खास टारगेट दिया जाएगा। इसमें एक टीम में अधिकतम 4 लोग खेल सकते हैं। हर राउंड में सभी खिलाड़ियों को स्काउटिंग के माध्यम से कार्ड दिए जाएंगे। उन्हें इन कार्डों का इस्तेमाल करके एक डेक बनाना होगा। यह डेक दुश्मनों से बचने के लिए बनाया जाएगा। गेम तब तक जारी रहेगा, जब तक सभी खिलाड़ी मार नहीं जाते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here