परिधी शरणागत ने प्रदेश स्तर पर लहराया परचम

0

माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के द्वारा २४ अप्रैल को शाम ४ बजे कक्षा १० वीं एवं १२ वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है और परिणाम जारी होते ही प्रदेश, जिले व ब्लाक में टॉप किये छात्र-छात्राओं के घरों में बधाई देने का दौर जारी है। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा जारी की गई कक्षा १० वीं एवं १२ वीं के परीक्षा परिणाम में प्रदेश की प्रावीण्य सूची में वैदिक कान्वेंट हायर सेकेण्डरी स्कूल में अध्ययनरत पांडेवाड़ा निवासी किसान अर्जुन शरणागत की बेटी कु. परिधी शरणागत ने गणित संकाय में ५०० में से ४८६ अंक प्राप्त कर प्रदेश में छटवां स्थान पाया है। साथ ही छात्रा कु. परिधि शुरू से ही एक होनहार छात्रा रही है जिन्होने वर्ष २०२२ में कक्षा १० वीं में भी जिले की प्रावीण्य सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिले में अपने विद्यालय एवं परिवार का नाम रौशन किया था और वर्ष २०२४ में गणित संकाय से कक्षा १२ वीं में प्रदेश स्तर पर छटवां स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता, स्कूल एवं लालबर्रा क्षेत्र का नाम गौरवांवित किया है। इसी तरह लालबर्रा विकासखण्ड में कक्षा १० वीं का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा है। प्रदेश में छटवां स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा परिधी शरणागत एक किसान परिवार से है जिसके पिताजी कृषि करते है जिनके परिवार में माता-पिता, दादा एवं एक बड़ी बहन है और छात्रा भारतीय प्रशासनिकसेवा की तैयारी कर आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती है।

परिणाम जारी होते ही कही खुशी, कही गम

कक्षा १० वीं, १२ वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित होते ही छात्र-छात्राओं ने इंटरनेट व मोबाईल के माध्यम से परीक्षा परिणाम देखा जिसके बाद जिन विद्यार्थियों ने अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए है उनके चेहरों पर खुशी नजर आई। वहीं दूसरी ओर जिन विद्यार्थियों के कम अंक आये है वे मायूस नजर आये साथ ही कई विद्यार्थियों का कहना है कि जिस तरह से पेपर बनाये थे उसके अनुसार अंक नही मिले है । साथ ही परिणाम देखने के बाद कक्षा १० वीं, १२ वीं के विद्यार्थियों ने अपने साथियों से संपर्क कर परिणाम जानकर एक-दुसरे को शुभकामनाएं दी एवं प्रदेश में छटवां स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा परिधी शरणागत को स्कूल प्रबंधन व उनके चित-परिचितों के द्वारा मिठाईयां खिलाकर एवं कुछ दूरभाष पर शुभकामनाएं दी। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद स्कूल प्रबंधन के द्वारा भी छात्र-छात्राओं की मेरिट सूची तैयार की जा रही है। इसी तरह नगर मुख्यालय स्थित वैदिक कान्वेंट हायर सेकेण्डरी स्कूल की छात्रा कु. परिधी शरणागत ने प्रदेश के प्रावीण्य सूची में छटवां स्थान प्राप्त की है जिसकी जानकारी लगते ही छात्रा के साथ ही स्कूल प्रबंधन खासा उत्साहित नजर आया एवं छात्रा को स्कूल बुलाकर प्रबंधन के द्वारा उन्हे मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी गई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई है। आपकों बता दे कि कक्षा १० वीं, १२ वीं का परीक्षा परिणाम इसके पूर्व भी प्रदेश से लेकर जिले में वैदिक कान्वेंट हायर सेकेण्डरी स्कूल ने हमेशा शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहा है और स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने प्रदेश व जिले में अपना नाम गौरवांवित किया है और वर्ष २०२४ में भी प्रदेश के प्रावीण्य सूची में वैदिक कान्वेंट हायर सेकेण्डरी स्कूल की छात्रा ने छटवां स्थान प्राप्त कर स्कूल व लालबर्रा क्षेत्र का नाम गौरवांवित किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here