परीक्षा की पवित्रता प्रभावित हुई है… NEET पर सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरकार को सुना दिया

0

नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की शुरुआत होती ही सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम मुद्दे पर सरकार को सुना दिया। NEET परीक्षा में धांधली मामले पर सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत ने आज साफ-साफ कहा कि परीक्षा की पवित्रता प्रभावित हुई है, इसलिए हमें जवाब चाहिए। हालांकि, कोर्ट ने NEET काउंसलिंग रोकने से इनकार कर दिया है। गौरतलब है कि नीट परीक्षा में पेपरलीक की शिकायत को लेकर अदालत में एक याचिका दाखिल की गई है। उधर, NTA ने फिर से इस परीक्षा कराने से इनकार कर दिया है।

जस्टिस अमानुल्लाह और जस्टिस विक्रम नाथ ने मामले की सुनवाई करते हुए NTA को इस मामले में नोटिस जारी किया है। जस्टिस अमानुल्लाह ने कहा कि परीक्षा की पवित्रता प्रभावित हुई है, इसलिए हमें जवाब चाहिए। जस्टिस नाथ ने कहा कि हम एनटीए को नोटिस जारी कर रहे हैं, इस बीच एनटीए की तरफ से जवाब दाखिल किया जाएगा। काउंसलिंग शुरू होने दीजिए। कोर्ट ने कहा कि हम काउंसलिंग नहीं रोक रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here