पर्थ में कल द. अफ्रीका से भिड़ेगी टीम इंडिया, तेज पिच पर गेंदबाजों पर होगा दारोमदार

0

आत्मविश्वास से भरी भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप में अब दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। यह मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में रविवार 30 अक्टूबर को खेला जाएगा। पर्थ का विकेट तेज गेंदबाजों के मुफीद माना जाता है। तेज गेंदबाज यहां अतिरिक्त उछाल वाली पिच पर अपनी रफ्तार का नमूना पेश करेंगे। टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप से एक सप्ताह पहले यहीं पर अपना ट्रेनिंग कैंप लगाया था।
भारत ने पर्थ में ही वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो प्रैक्टिस मैच खेले थे, ताकि उसके बल्लेबाज और गेंदबाज बाउंसी और तेज पिचों से अपना सामंजस्य बिठा सके। भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमों ने आपस में कुल 23 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान भारत को 13 मैचों में जीत मिली है, जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम के खाते में 9 जीत दर्ज हैं। एक मुकाबले का रिजल्ट नहीं निकल सका है। दोनों टीमें साल 2006 में पहली बार टी20 इंटरनेशनल मैच में आमने सामने हुई थीं।
बेशक, आंकड़ों में भारत का पलड़ा भारी है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका की टीम से टीम इंडिया को सावधान रहना होगा। क्योंकि दक्षिण अफ्रीकी टीम में बेहतरीन तेज गेंदबाज मौजूद हैं, जो अपनी गति से कोई भी बड़ा उलटफेर कर सकते हैं। जहां तक इस स्टेडियम में टी20 मैच खेलने का सवाल है तो अभी तक यहां 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं और सभी मुकाबलों में तेज गेंदबाजों ने जमकर कहर बरपाया है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं : भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक हुडा।
दक्षिण अफ्रीका: टेंबा बावूमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हैंड्रिक्स, हेनरिच क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, एनरिच नॉर्किया, वेन पार्नेल, मार्को यानेसन, कैगिसो रबाडा, राइली रुसो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here