पवित्र नगरी चित्रकूट में गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा गया

0

Satna Crime News। सतना जिले में मवेशियों की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर मवेशियों को तस्करी कर उत्तर प्रदेश ले जाता हुआ एक ट्रक पकड़ा गया है। जिले के नयागांव थाना अंतर्गत चित्रकूट यूपी की तरफ जा रहा ट्रक मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रात दो बजे के करीब पकड़ा। ट्रक में 2 दर्जन से अधिक गोवंश लदे हुए थे। इनमें से तीन गोवंश मृत अवस्था में मिले हैं। जानकारी अनुसार नयागांव थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि ट्रक में मवेशियों की तस्करी कर उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा है। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने यूपी बॉर्डर के पहले ही ट्रक पकड़ लिया। जैसे ही पुलिस कार्रवाई हुई तो ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने सभी गोवंशों को अस्थाई गौशाला रजौला पहुंचाया दिया है। कार्रवाई के दौरान एसडीओपी चित्रकूट व नयागांव थाना पुलिस मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि तस्करों द्वारा गोवंश से लदे ट्रक की पायलेटिंग कार से की जा रही थी। कार्रवाई के दौरान तस्कर भी कार सहित फरार हो गए। गोवंश तस्करी की सूचना के बाद मौके पर बजरंग दल के कार्यकर्ता व स्थानीय लोग भी पहुंच गए। जिसके बाद घंटों हंगामे की स्थिति बनी रही।

नागपुर, जबलपुर से हो रही तस्करी

जानकारी अनुसार मवेशियों की तस्करी जबलपुर और नागपुर से की जा रही है। जो कि कटनी-सतना के रास्ते होते हुए उत्तर प्रदेश मवेशियों को पहुंचाया जाता है। पुलिस को इस तस्करी की पूरी जानकारी रहती है लेकिन मुखबिर की सूचना का इंतजार किया जाता है। अगर पुलिस की सख्ती रोजाना दिखे तो मवेशियों की तस्करी पर लगाम लगाया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here