बिरसा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरटोला में पंचायत पदाधिकारियो के बिना संज्ञान के उपयंत्री भालेकर द्वारा हितग्राहियों से भारी भरकम राशि वसूलने का एक मामला सामने आया है। जिसमें गांव के सरपंच शेर सिंह उईके सहित अन्य ग्रामीणों ने उपयंत्री घनश्याम भालेकर पर पशुशेंड निर्माण करने के नाम पर 10 ग्रामीणों से 48000 रु की राशि वसूलने का आरोप लगाया है। जिन्होंने राशि वसूलने के बाद भी उन्हें योजना का लाभ न दिए जाने और शिकायत करने पर भी उपयंत्री भालेकर के खिलाफ कोई कार्यवाही न होने का आरोप लगाते हुए उपयंत्री पर तत्काल दंडात्मक कार्यवाही किए जाने की मांग की है। ग्राम वासियों द्वारा कहा जा रहा है कि जल्द से जल्द कार्यवाही किया जाये, अगर जिला कार्यपालन अधिकारी द्वारा आरोपित व्यक्ति पर उचित नहीं की जाती तो इससे सभी की मिली भगत समझी जाएगी। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए आगे बताया कि अगर अधिकारी द्वारा आरोपित व्यक्ति पर उचित कार्यवाही नहीं कि जाती तो एक सप्ताह के बाद उग्र आंदोलन किया जाएगा।
क्या है पूरा मामला
केंद्र सरकार ने पशुपालक को बढ़ावा देने के लिए मनरेगा पशु सेट योजना को शुरू किया है और पंचायत द्वारा इसे क्रियान्वित किया जा रहा है इस योजना से पशुपालन तकनीक से सुधार हो सके ।योजना के तहत पशुपालकों को गौशाला बनाने और पशुओं को बेहतर रखरखाव करने के लिए आर्थिक सहायता दी जा रही है किंतु शासन के नुमाइंदे ही इस योजना को मिट्टी पलीत करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है।हितग्रहियों को योजना का लाभ दिलवाने के नाम पर भारी भरकम राशि वासुला जा रहा है और हितग्राहियों को लाभ भी नहीं दिया जा रहा है, वहीं यदि इन शासन के कर्मचारी की गलती के खिलाफ शिकायत कि जाती है तो आला अधिकारियों द्वारा कार्यवाही नहीं करने से इनके हौसले बुलंद हो रहे हैं ऐसा ही मामला जिले की जनपद बिरसा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पीपर टोला में सामने आया है जहां से करीब दर्जन भर से भी अधिक हितग्राहियों से पशु शेड निर्माण कार्य को तकनीक स्वीकृति राशि 1लाख 20 हजार दिलाने के नाम पर उपयंत्री भालेकर द्वारा 48 हजार रुपए लेकर भी उनका कार्य स्वीकृत नहीं किया गया है इसकी शिकायत जनपद पंचायत सदस्य द्वारा करने के बाद भी उपयंत्री के खिलाफ कार्यवाही न होना विभाग के आला अधिकारियों की कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा है ।
शिकायत के बावजूद भी अधिकारी नहीं कर रहे कार्यवाही -तुरकर
शिकायत में बिरसा जनपद के सदस्य चैतराम तुरकर ने बताया कि ग्राम पंचायत पीपर टोला में उपयंत्री घनश्याम भालेकर द्वारा पीपर टोला के हितग्राही दनरेंद्र सोनी से 10000 रु, प्रताप ठाकरे से 10000 रु, तीज लाल गिरने से 7000 रु, विश्राम साहू से 7000रु, झुमका साहू से 7000 रु डूंलीचंद राहंगडाले से 7000 सहित अन्य ग्रामीणों से निर्माण कार्य की तकनीकी स्वीकृति दिलाने के नाम पर राशि दी गई है किंतु आज दिनांक तक उन्हें योजना का लाभ नहीं दिलाया जा सका है श्री तुरकर ने बताया कि इस संबंध में गत 25 जनवरी 2024 को जनपद पंचायत बिरसा के सीईओ व अन्य अधिकारियों ने ग्राम पंचायत पिपर टोला में सरपंच उप सरपंच तथा ग्रामीणों के समक्ष मामले की जांच कर पंचनामा तैयार किया गया था किंतु आज दिनांक तक उपयंत्री घनश्याम भाडेकर के ऊपर कोई कार्यवाहीं न होना संदेह को जन्म देता है
उपयंत्री के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए- शेरसिंह
इस पूरे मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान ग्राम पंचायत पिपरटोला सरपंच शेरसिंह उईके ने बताया कि उपयंत्री घनश्याम भालेकर ने कहा था कि वह पशुशेड बनाकर देंगे। पशुशेंड बनाने और योजना का लाभ दिलाने के नाम पर 10 ग्रामीणों से किसी से 7 तो किसी से 10 हजार रु ऐसे कुल 48000 रु लिए गए हैं ।लेकिन अभी तक ग्रामीणों का कोई काम नहीं किया गया है। हमारी मांग है कि ऐसे लोगों पर कार्यवाही की जानी चाहिए। अधिकारी से शिकायत करने पर अब तक उपयंत्री के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है जिससे ऐसा लगता है कि अधिकारी भी उपयंत्री से मिले हुए हैं ।हमारी मांग है की जल्द से जल्द उपयंत्री के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए ।
उपयंत्री ने रिसीव नहीं की फोन कॉल
वही इस पूरे मामले को लेकर हमने मुख्यमंत्री घनश्याम भालेकर के दूरभाष क्रमांक 9111374685 पर कई बार संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन बार बार दूरभाष पर संपर्क करने पर भी उन्होंने फोन कॉल रिसीव नहीं की।